app-store-logo
play-store-logo
August 31, 2025

Cheque Clearing New Rule में बड़ा बदलाव, अब पैसों का इंतजार नहीं, तुरंत होगा सेटलमेंट

The CSR Journal Magazine
Cheque Clearing New Rule: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग सिस्टम (Banking System) से जुड़े करोड़ों ग्राहकों को राहत देने वाला बड़ा कदम उठाया है। अब चेक क्लियरिंग सिस्टम (Cheque Clearing System) में Continuous Clearing and Settlement on Realisation (CCSR) नाम की नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इस सिस्टम के आने से चेक क्लियर होने में लगने वाला लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा और पैसों का लेनदेन पहले से कहीं ज्यादा तेज और सुरक्षित होगा।

अभी कैसे काम करता है सिस्टम?

अब तक Cheque Truncation System (CTS) के तहत चेक को बैचों में प्रोसेस किया जाता था। यानी दिन भर में जमा हुए चेक एक निश्चित समय पर क्लियरिंग हाउस भेजे जाते थे। इस प्रक्रिया में समय ज्यादा लगता था और कई बार ग्राहकों को पेमेंट आने में देर होती थी। लेकिन नए CCSR सिस्टम में यह इंतजार खत्म हो जाएगा। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बैंक में जमा होने वाले चेक को तुरंत स्कैन करके क्लियरिंग हाउस भेजा जाएगा और वहां से रियल टाइम प्रोसेसिंग होगी।

Cheque Clearing New Rule: 4 अक्टूबर 2025 से लागू होगा पहला चरण

RBI ने इसे दो चरणों में लागू करने का फैसला लिया है, पहला चरण 4 अक्टूबर 2025 से, बैंकों को शाम 7 बजे तक चेक की वेरिफिकेशन करनी होगी। अगर तय समय पर वेरिफिकेशन नहीं होती है, तो चेक को ऑटोमैटिकली अप्रूव्ड मान लिया जाएगा। इसके बाद वह सीधे सेटलमेंट में शामिल हो जाएगा। दूसरा चरण 3 जनवरी 2026 से, नियम और भी कड़े हो जाएंगे। बैंकों को हर चेक की वेरिफिकेशन सिर्फ 3 घंटे में करनी होगी। जैसे, अगर कोई चेक सुबह 10 से 11 बजे के बीच जमा हुआ है, तो उसे दोपहर 2 बजे तक क्लियर करना ही होगा।

ग्राहकों को कैसे होगा फायदा?

फास्ट पेमेंट (Fast Payment) से ग्राहकों को सीधे फायदा होगा। अब अकाउंट में पैसे आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सेफ ट्रांजैक्शन (Safe Transaction), तय समय में वेरिफिकेशन न होने पर भी चेक अपने-आप अप्रूव हो जाएगा। रियल टाइम प्रोसेसिंग (Real-Time Processing), क्लियरिंग हाउस से कंफर्मेशन मिलते ही बैंक को एक घंटे में ग्राहक के अकाउंट में पैसा डालना होगा। कम होगा जोखिम (Reduced Risk), बैंकों और ग्राहकों दोनों के लिए धोखाधड़ी या देरी का खतरा काफी कम होगा।

क्यों अहम है RBI का यह कदम?

देश में रोजाना लाखों चेक क्लियर होते हैं। अभी तक देरी की वजह से कारोबारियों से लेकर आम ग्राहकों तक सभी को परेशानी उठानी पड़ती थी। RBI का यह कदम डिजिटल पेमेंट सिस्टम को और मजबूत करेगा और बैंकिंग सेवाओं को और तेज बनाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव वित्तीय पारदर्शिता (Financial Transparency) बढ़ाने के साथ-साथ बैंकों की कार्यप्रणाली में भी सुधार लाएगा। RBI का यह नया सिस्टम बैंकिंग सेक्टर के लिए गेम चेंजर साबित होगा। पैसों का लेनदेन पहले से तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद होगा। अब ग्राहकों को चेक क्लियर होने का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि “जमा किया और तुरंत पैसा मिला” वाली सुविधा हर किसी के लिए हकीकत बन जाएगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos