Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 5, 2025

Ram Navami in West Bengal: पश्चिम बंगाल, रामनवमी में सुरक्षा पुख्ता, हुड़दंग करने वालों पर चलेगा डंडा

Ram Navami in West Bengal: राम नवमी के त्योहार को देखते हुए पश्चिम बंगाल में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। West Bengal Police और Kolkata Police ने संवेदनशील इलाकों में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती, ड्रोन और बॉडी कैमरों के माध्यम से निगरानी, और क्विक एक्शन टीम की तैनाती की है। रामनवमी (Ram Navami West Bengal) का त्योहार पूरे देश में रविवार को मनाया जाएगा।

हर त्यौहार के लिए हमें कोर्ट जाना पड़ता है – दिलीप घोष

हावड़ा की रामनवमी रैली पर कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, “बंगाल में किसी भी कार्यक्रम के लिए हमें कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ती है। यहां की सरकार और पुलिस हमें अनुमति नहीं देती। रामनवमी का जुलूस हिंदू समुदाय के रीति-रिवाजों के अनुसार निकाला जाएगा। पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह शांतिपूर्ण आचरण बनाए रखें, कोई बाधा न डालें। लेकिन पुलिस जानबूझकर दुर्व्यवहार करती है और फिर कोर्ट में जाकर कहती है कि अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।”

Ram Navami in West Bengal: संवेदनशील इलाकों में खास निगरानी

पश्चिम बंगाल पुलिस ने 10 संवेदनशील क्षेत्र घोषित किए हैं। इन इलाकों में 29 वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया है। इन क्षेत्रों में हावड़ा, बैरकपुर, चंदन नगर, मालदा, इस्लामपुर, आसनसोल-दुर्गापुर, सिलीगुड़ी, हावड़ा ग्रामीण, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार को रखा गया है। खासकर हावड़ा जिले में, जहां पहले भी हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं, छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है। ये यहां पैनी नजर रख रहे हैं।

कोलकाता में सुरक्षा के खास इंतजाम, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

राज्य की राजधानी कोलकाता में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लगभग 5,000 पुलिस कर्मियों को यहां तैनात किया गया है ताकि शांति व्यवस्था से कोई खिलवाड़ न कर सके। राम नवमी को देखते हुए सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। वे पूरी तरह से इस दौरान उपलब्ध रहेंगे और किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम होंगे। पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे सतर्क रहें और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए।

Ram Navami in West Bengal: पिछले साल रामनवमी में हुई थी हिंसा

पिछले वर्षों में राम नवमी के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं देखने को मिलीं थीं। 2023 में हावड़ा, हुगली और डालखोला में हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं। इसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने इन मामलों की जांच के लिए एनआईए को आदेश दिया था।

Latest News

Popular Videos