मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज राजस्थानी सुंदरी मनिका विश्वकर्मा के सिर सजा है। अब मनिका इस साल के अंत में Thailand में होने वाली 74वीं Miss Universe प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं। इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए कई प्रतियोगियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी और मनिका ने सभी को पछाड़ खिताब अपने नाम किया है। इस वक्त सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं आखिर मनिका हैं कौन!
मिस यूनिवर्स राजस्थान बनीं मनिका
Congrats to Manika Vishwakarma for being crowned Miss Universe India 2025! 👑 Wishing her all the best as she represents 🇮🇳 at the 74th Miss Universe in Thailand! #MissUniverseIndia2025 #ManikaVishwakarma
#MissUniverse pic.twitter.com/WWvodK4alD— sheikh s (@sheikh_shahan_) August 19, 2025