Raj Thackeray Meets Devendra Fadnavis: मुंबई में राजनीति अचानक गरमा गई है। गुरूवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके सरकारी बंगले वर्षा में मुलाकात की। खास बात यह है कि यह मीटिंग BEST कर्मचारी सहकारी साख समिति के चुनाव में करारी हार के ठीक अगले दिन हुई। इस वजह से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बुधवार को हुए चुनाव में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की MNS ने पहली बार मिलकर ताल ठोकी थी। लेकिन नतीजा चौंकाने वाला रहा। दोनों पार्टियों को 21 में से एक भी सीट नहीं मिली। शशांक राव की यूनियन ने 14 सीटें जीतीं। बीजेपी समर्थित पैनल ने 7 सीटें हासिल कीं। इस नतीजे को राजनीतिक विश्लेषक ठाकरे परिवार के लिए बड़ा झटका मान रहे हैं।
Raj Thackeray Meets Devendra Fadnavis: ‘ब्रांड ठाकरे’ पर सवाल इसलिए फडणवीस-राज की हुई मीटिंग?
राज ठाकरे और फडणवीस के बीच करीब आधे घंटे तक मुलाकात चली। सूत्रों का कहना है कि बातचीत महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश और किसानों के नुकसान को लेकर हुई। लेकिन चूंकि मीटिंग हार के अगले दिन हुई, इसलिए चर्चा का फोकस सीधे BMC Election 2025 पर आ गया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह हार ठाकरे ब्रांड की अस्वीकृति है। बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने दावा किया कि कर्मचारियों ने 25 साल के शोषण का जवाब दिया है। वहीं उद्धव गुट ने आरोप लगाया कि चुनाव में पैसे का खेल हुआ है।
Thackeray Brothers Reunion: रैली से हार तक का सफर
याद दिला दें कि कुछ हफ्ते पहले उद्धव और राज ठाकरे एक मंच पर आए थे। दोनों ने मिलकर राज्य सरकार पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया था और बड़ा शो ऑफ किया था। उस समय लगा था कि ठाकरे बंधु मिलकर शिवसेना की पुरानी ताकत वापस लाएंगे। लेकिन BEST चुनाव ने उस “एकता” को सवालों में खड़ा कर दिया। अब सबकी नजरें बीएमसी चुनाव पर हैं। राज ठाकरे की फडणवीस से मुलाकात को कई लोग “राजनीतिक संकेत” मान रहे हैं। क्या यह MNS और बीजेपी की नजदीकी की शुरुआत है? या फिर सिर्फ औपचारिक मुलाकात? इसका जवाब आने वाले दिनों में मिलेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The Yogi government has reaffirmed that there is no shortage of fertilizers anywhere in Uttar Pradesh. Urging people not to indulge in unnecessary hoarding,...