अगर आप भारतीय रेलवे से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रेलवे अब एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिससे लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी खासकर उन लोगों को जो Waiting List Ticket के भरोसे सफर की तैयारी करते हैं। रेल मंत्रालय ने फैसला किया है कि अब ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाएगा, जिससे वेटिंग लिस्ट यात्रियों को पहले ही पता चल जाएगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं।
अब इंतजार नहीं, पहले ही मिल जाएगी सीट की स्थिति
अभी तक रेलवे में दो बार चार्ट बनाए जाते हैं पहला ट्रेन रवाना होने से 4 घंटे पहले और दूसरा ट्रेन के स्टेशन से चलने के कुछ देर पहले। इससे वेटिंग टिकट वालों को अंतिम समय तक कन्फर्म टिकट की उम्मीद बनी रहती थी, और यात्रा की वैकल्पिक योजना बनाना मुश्किल होता था। लेकिन अब रेलवे ने इस सिस्टम में बड़ा बदलाव करते हुए इसे और यात्री-हितैषी बना दिया है।
क्या होगा इस बदलाव से फायदा?
वेटिंग लिस्ट यात्रियों को जल्दी जानकारी मिलेगी, अब उन्हें अंतिम समय तक यह सोचकर परेशान नहीं होना पड़ेगा कि टिकट कन्फर्म होगा या नहीं। यात्रा की योजना बेहतर तरीके से बन पाएगी, अगर टिकट कन्फर्म नहीं हुआ, तो यात्री समय रहते दूसरा विकल्प देख सकेंगे जैसे फ्लाइट, बस या दूसरी ट्रेन। ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी, चार्ट जल्दी बनने से दलालों और एजेंट्स की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा। प्लेटफॉर्म पर भीड़ और अफरा-तफरी कम होगी, अक्सर लास्ट मिनट कन्फर्मेशन के चक्कर में यात्री प्लेटफॉर्म पर जमा रहते हैं, इससे सुरक्षा और सुविधा दोनों प्रभावित होती हैं।
रेलवे बोर्ड का प्रस्ताव, रेल मंत्री ने दी मंज़ूरी
रेलवे बोर्ड की तरफ से यह प्रस्ताव रखा गया था, जिसे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस नई व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से देशभर में लागू किया जाए, ताकि किसी भी तकनीकी या संचालन से जुड़ी दिक्कत को समय रहते सुलझाया जा सके।
1 जुलाई से बदलेंगे तत्काल टिकट बुकिंग के नियम
इस नई पहल के साथ ही रेलवे 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में भी बदलाव करने जा रहा है। हालांकि इन नियमों की विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी, लेकिन माना जा रहा है कि ये बदलाव भी यात्रियों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं।
डिजिटल इंडिया की ओर रेलवे का एक और कदम
यह पहल डिजिटल इंडिया मिशन के तहत रेलवे की आधुनिक तकनीक अपनाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। रेलवे के डिजिटल टिकटिंग सिस्टम में इस सुधार से न सिर्फ़ टिकटिंग प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि यात्रा अनुभव भी बेहतर होगा।
क्या आपको करना होगा कुछ नया?
नहीं। यात्रियों को टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं करना होगा। सिर्फ यह जानना जरूरी है कि अब चार्ट ट्रेन के चलने से 8 घंटे पहले तैयार होगा, और उसी समय से टिकट की स्थिति फाइनल मानी जाएगी। भारतीय रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए एक बेहद अहम और सराहनीय कदम उठाया है। वेटिंग लिस्ट की अनिश्चितता और मानसिक तनाव से जूझते यात्रियों के लिए यह फैसला किसी राहत से कम नहीं। चार्टिंग टाइम में बदलाव से यात्रियों को न केवल स्पष्ट जानकारी मिलेगी, बल्कि उन्हें यात्रा की योजना बनाने का और अधिक समय भी मिलेगा। इसलिए अगर आप ट्रेन से सफर करने की तैयारी कर रहे हैं, तो अब से ध्यान रखें आपका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं, इसका पता अब ट्रेन छूटने से पूरे 8 घंटे पहले ही लग जाएगा।
Jewar International Airport in Uttar Pradesh is poised to set new standards in digital connectivity. Developed under Chief Minister Yogi Adityanath’s vision, the airport...