भारतीय रेल ने देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर एक जैसे डिजाइन वाली डिजिटल घड़ियों को लगाने की योजना बनाई है। इस योजना को लागू करने के लिए रेलवे बोर्ड ने एक राष्ट्रीय स्तर की डिज़ाइन प्रतियोगिता (Digital Clock Design Competition) शुरू की है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों को न सिर्फ रेलवे की डिजिटल पहचान बनाने का मौका मिलेगा बल्कि उन्हें 5 लाख रुपए तक का नकद इनाम भी मिल सकता है। Indian Railway Digital Clock Design
31 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन
इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह है कि इसमें स्कूली छात्र (School Students), कॉलेज व यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी (College/University Students) और प्रोफेशनल्स (Professionals) – तीनों श्रेणियों के लिए भाग लेने की स्वतंत्रता दी गई है। भारतीय रेल का मकसद है कि रेलवे स्टेशनों की डिजिटलीकरण प्रक्रिया को और अधिक संगठित और आकर्षक बनाया जाए, जिसमें डिजिटल घड़ियों का एकरूप डिज़ाइन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
5 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार, अलग-अलग कैटेगरी में भी पुरस्कार
रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों श्रेणियों (स्कूली छात्र, कॉलेज छात्र और प्रोफेशनल्स) को मिलाकर एक विजेता को 5 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक श्रेणी में 50-50 हजार रुपए के पांच-पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। यानी कुल 15 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार मिलेगा। प्रतियोगिता का आयोजन 1 मई से 31 मई 2025 तक किया जा रहा है, जिसके दौरान प्रतिभागी अपने डिज़ाइन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। डिजाइन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 तय की गई है।
कौन-कौन ले सकता है भाग?
रेलवे बोर्ड ने डिज़ाइन प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को तीन वर्गों में विभाजित किया है:
स्कूली छात्र (School Category):
इसमें देशभर के किसी भी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने स्कूल का वैध पहचान पत्र (School ID) जमा करना होगा।
कॉलेज/यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स (College Category):
इस श्रेणी में वे छात्र शामिल होंगे जो किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पंजीकृत हैं। उनके लिए भी संबंधित संस्थान का पहचान पत्र देना जरूरी होगा।
प्रोफेशनल्स (Professional Category):
इस वर्ग में वे सभी लोग शामिल होंगे जो स्कूली और कॉलेज की कैटेगरी में नहीं आते हैं, यानी फ्रीलांस डिजाइनर, आर्किटेक्ट, डिजाइन फर्म से जुड़े लोग, तकनीकी विशेषज्ञ आदि।
डिजाइन सबमिशन के नियम
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार के अनुसार, प्रतिभागियों को डिज़ाइन हाई रेजोल्यूशन में बनाना होगा और उसमें कोई वॉटरमार्क या लोगो नहीं होना चाहिए। डिजाइन को ईमेल के माध्यम से भेजना है और साथ में एक ‘Declaration of Originality’ (मौलिकता प्रमाण पत्र) भी देना जरूरी होगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि डिज़ाइन मौलिक है और किसी अन्य के कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं करता। एक व्यक्ति एक से अधिक डिजाइन भी जमा कर सकता है। साथ ही, हर डिजाइन के साथ एक Concept Note (अवधारणा नोट) भी देना होगा, जिसमें डिजाइन की प्रेरणा, विशेषताएं और इसके उपयोग की उपयोगिता का विवरण शामिल हो।
डिजाइन में क्या होनी चाहिए खास बात?
रेलवे बोर्ड की तरफ से इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि डिज़ाइन ऐसा हो जो देश के हर कोने में स्थित रेलवे स्टेशनों पर समान रूप से उपयोगी हो, और तकनीकी दृष्टिकोण से भी स्थिर और टिकाऊ हो। डिज़ाइन को भारतीय सांस्कृतिक पहचान को दर्शाना चाहिए, आधुनिक तकनीक के अनुकूल होना चाहिए, कम ऊर्जा में काम करने वाला और आसानी से पढ़े जाने योग्य हो। रंग, फॉन्ट और डिजाइन में स्पष्टता हो और सबसे महत्वपूर्ण उसे भारतीय रेल के ब्रांड के अनुरूप होना चाहिए।
कैसे और कहां करें आवेदन?
प्रतियोगिता के लिए डिज़ाइन जमा करने का माध्यम पूरी तरह ऑनलाइन रखा गया है। इच्छुक प्रतिभागी contest.pr@rb.railnet.gov.in की आधिकारिक ईमेल पर जाकर अपना डिज़ाइन जमा कर सकते हैं।