रेल प्रशासन ने प्रयागराज माघ मेले के दौरान आस्था और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ी घोषणा की है। इस बार 11 जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को मेला क्षेत्र में आंशिक ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। इससे श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान सुविधा और सहजता मिलेगी।
11 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव का फैसला
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के अनुसार, इस योजना के तहत बलिया-नई दिल्ली सुपरफास्ट, भिरगू एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस, पुणे-दरभंगा, गोरखपुर-अनवरगंज, बनारस-वेरावल, बनारस-उधना, विभूति एक्सप्रेस और पुणे-गोरखपुर/गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों को माघ मेले क्षेत्र में आंशिक ठहराव मिलेगा। रेलवे अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था विशेष रूप से जनवरी और फरवरी 2026 के दौरान लागू रहेगी और विभिन्न तिथियों पर इन ट्रेनों को झूंसी और प्रयागराज रामबाग में रोका जाएगा।
बलिया-नई दिल्ली सुपरफास्ट और अन्य प्रमुख ट्रेनें
-
बलिया-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 13 और 14 जनवरी को झूंसी और प्रयागराज रामबाग में ठहरेगी।
-
नई दिल्ली-बलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 12, 13, 19 और 20 जनवरी को मेले क्षेत्र में ठहराव।
-
भिरगू, स्वतंत्रता सेनानी, लिच्छवी और एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस: जनवरी-फरवरी में विभिन्न तिथियों पर आंशिक ठहराव।
पुणे-दरभंगा और गोरखपुर-अनवरगंज ट्रेनों के ठहराव
-
पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस: 15 और 22 जनवरी को मेला क्षेत्र में रुकेगी।
-
दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस: 2, 16, 23, 30 जनवरी और 13 फरवरी को ठहराव।
-
गोरखपुर-अनवरगंज एक्सप्रेस: जनवरी और फरवरी के विभिन्न तिथियों में माघ मेले क्षेत्र में रुकेगी।
बनारस-उधना, बनारस-वेरावल और अन्य ट्रेनें
-
बनारस-वेरावल और बनारस-उधना एक्सप्रेस: 14 और 21 जनवरी को झूंसी और प्रयागराज रामबाग में ठहराव।
-
विभूति एक्सप्रेस: जनवरी और फरवरी में विभिन्न तिथियों पर रोकने का प्रावधान।
-
पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस: 2, 16, 23, 30 जनवरी और 13 फरवरी को ठहराव।
-
गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस: 3, 17, 24, 31 जनवरी और 14 फरवरी को मेले के लिए ठहराव।

