app-store-logo
play-store-logo
September 20, 2025

Rail Neer New Rate: सस्ता हुआ रेलवे का पानी रेल नीर, जानिए कितने रुपये कम हुई कीमत और कब से लागू होगी कीमत!!

The CSR Journal Magazine
Rail Neer New Rate: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी राहत देते हुए रेल नीर की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है। यात्रियों की जेब पर बोझ कम करने और उन्हें शुद्ध, भरोसेमंद पीने का पानी सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, अब एक लीटर रेल नीर की बोतल ₹15 के बजाय सिर्फ ₹14 में और आधा लीटर की बोतल ₹10 की बजाय ₹9 में उपलब्ध होगी। नई दरें 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू होंगी।

Rail Neer New Rate: ये होंगी रेल नीर की नयी कीमतें

कीमतों में कटौती का विवरण कुछ इस प्रकार है। पहले एक लीटर का बोतल 15 रुपये में मिलता था जिसकी कीमत 1 रुपये कम हो गयी है और अब ये 14 रुपये में मिलेगा वहीं 500 मिलीलीटर वाला बोतल जो पहले ₹10 में मिलता था अब ₹9 में मिलेगा।

यात्रियों की मांग पर लिया गया फैसला

रेल नीर की कीमतों को लेकर यात्रियों की ओर से लंबे समय से मांग उठ रही थी कि प्लेटफॉर्म्स और ट्रेनों में मिलने वाला पीने का पानी और अधिक किफायती बनाया जाए। यात्रियों का कहना था कि बाहर से खरीदे गए पानी की गुणवत्ता पर भरोसा नहीं होता, और कई बार उन्हें अधिक कीमत चुकानी पड़ती है। रेलवे ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए यह फैसला लिया है।

हर साल करोड़ों बोतलों की होती है बिक्री

भारतीय रेलवे के अनुसार, हर वर्ष करोड़ों की संख्या में रेल नीर की बोतलें बेची जाती हैं। कीमतों में यह मामूली कटौती देशभर में करोड़ों यात्रियों को राहत देगी, विशेषकर उन लोगों को जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं या अक्सर ट्रेनों से सफर करते हैं।

गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि कीमतों में कटौती का कोई असर बोतल की गुणवत्ता और पानी की शुद्धता पर नहीं पड़ेगा। रेल नीर पहले की ही तरह BIS प्रमाणित रहेगा और यात्रियों को सुरक्षित व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

Rail Neer: 22 सितंबर से लागू होंगे नए दाम

यह नई दरें आगामी 22 सितंबर 2025 से सभी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में लागू हो जाएंगी। इसका सीधा असर रेल नीर की दैनिक बिक्री पर पड़ेगा और उम्मीद की जा रही है कि अधिक से अधिक यात्री अब रेल नीर को प्राथमिकता देंगे।

रेलवे का उद्देश्य, भरोसा और सुविधा

इस पहल से भारतीय रेलवे न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ा रही है, बल्कि लोगों में रेल सेवाओं के प्रति भरोसा भी मजबूत कर रही है। यह कदम यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है। तो अगली बार जब आप ट्रेन यात्रा पर निकलें, तो न केवल सुरक्षित सफर का आनंद लें, बल्कि अब और भी किफायती कीमत पर शुद्ध पेयजल – रेल नीर का लाभ उठाएं।

Latest News

Popular Videos