सीवान में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, खासकर रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर। इस सीट को हॉट सीट माना जा रहा है, क्योंकि इस बार मुकाबला पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब और उनके बचपन के दोस्त मनोज कुमार सिंह के बीच हो सकता है। जहाँ एक समय शहाबुद्दीन और मनोज सिंह की दोस्ती की मिसालें दी जाती थीं, वहीं अब दोनों की अदावत की चर्चाएं भी आम हो गई हैं। हालाँकि, मनोज सिंह ने ऐसी किसी भी अदावत से इनकार किया है और ओसामा को चुनाव लड़ने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
मनोज सिंह का दावा- ‘गठबंधन ने मौका दिया तो मैदान में उतरूंगा’
मनोज सिंह, जो वर्तमान में कोऑपरेटिव के अध्यक्ष हैं, ने खुद को एनडीए खेमे से मजबूत दावेदार बताया है। उनका कहना है कि अगर एनडीए गठबंधन उन्हें इस सीट से मौका देता है, तो वह पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने दावा किया है कि रघुनाथपुर की जनता और एनडीए कार्यकर्ता उनके साथ हैं। वहीं, जदयू से विकास कुमार सिंह जिशु का नाम भी चर्चा में है, जो क्षेत्र में लगातार दौरा कर रहे हैं।
ओसामा ने तेज किए जनसंपर्क, जनता के आशीर्वाद को बताया सबसे बड़ी ताकत
दूसरी ओर, ओसामा भी लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं और अपने समर्थकों में जोश भर रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि जनता का आशीर्वाद ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। मौजूदा विधायक हरिशंकर यादव ने ओसामा को रघुनाथपुर का उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।
पुराने समीकरणों पर भारी पड़ेगा नया चुनावी जोश?
रघुनाथपुर, सीवान जिले के दक्षिण में स्थित एक जेनरल सीट है, जिस पर फिलहाल आरजेडी का कब्जा है। 2020 के चुनाव में आरजेडी के हरिशंकर यादव ने लोजपा के मनोज कुमार सिंह को हराया था। 2015 में भी हरिशंकर यादव ने यह सीट बीजेपी से छीनी थी। इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी काफी अधिक है। 2020 में यहाँ केवल 42.66% मतदान हुआ था। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ओसामा का नया जोश पुराने सियासी समीकरणों को किस तरह बदलता है।