प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया में एक बड़े कार्यक्रम के लिए बिहार आ रहे हैं। इस दौरे को लेकर पूरे पूर्णिया में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। प्रधानमंत्री यहां पूर्णिया हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और साथ ही ज़ीरो माइल शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और बिहार को हज़ारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठकों का दौर जारी
पीएम मोदी के इस महत्वपूर्ण दौरे को सफल बनाने के लिए पुलिस, प्रशासन और एनडीए के नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं। पूर्णिया के डीएम ने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की, जिसमें यातायात और कानून-व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यक्रम स्थल पर कंट्रोल रूम, मेडिकल टीम, पीने के पानी, शौचालय और रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो।
एनडीए के नेताओं ने संभाला मोर्चा
इस बीच, एनडीए के नेता भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हैं। पूर्णिया के कला भवन में एनडीए कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल जैसे बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। यह बैठक पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की होने वाली जनसभा के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के उद्देश्य से की गई है।
प्रमंडलीय आयुक्त ने भी लिया तैयारियों का जायजा
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने खुद तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने एयरपोर्ट और जनसभा स्थल दोनों जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा, प्रोटोकॉल, और आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने की हिदायत दी। उन्होंने साफ-सफाई, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share