चांदी 7 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़की, सोना 1 प्रतिशत से अधिक फिसला! अंतरराष्ट्रीय संकेतों का घरेलू बाजार पर असर! आज अंतरराष्ट्रीय बाजार (COMEX) में सोने और चांदी की कीमतों में प्रभावशाली गिरावट देखने को मिली है। हालांकि गिरावट के बावजूद सोना अभी भी $5,000 प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बना हुआ है। यह निवेशकों और बाजार के लिए एक अहम सेंटीमेंट संकेत है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर: मुनाफावसूली से सोना-चांदी लुढ़के
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज मुनाफावसूली (Profit Booking) के दबाव में मंगलवार को सोना और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। चांदी में 7 फीसदी से अधिक की बड़ी टूट देखने को मिली, जबकि सोना 1 फीसदी से ज्यादा फिसल गया। हालांकि, गिरावट के बावजूद सोना अब भी 5,000 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बना हुआ है, जो दीर्घकालिक निवेशकों के लिए मजबूती का संकेत माना जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय रुझानों का असर घरेलू वायदा और हाजिर बाजार पर भी साफ दिखा।
सर्राफा बाजार की ताज़ा तस्वीर
अमेरिकी कमोडिटी एक्सचेंज (COMEX) सहित वैश्विक बाजारों में बीते सत्रों की तेज तेजी के बाद निवेशकों ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर लाभ बुक करना शुरू किया। इसी का नतीजा रहा कि चांदी में तेज बिकवाली आई और भाव एक झटके में कई प्रतिशत टूट गए। सोने में भी सीमित लेकिन व्यापक स्तर पर बिकवाली देखी गई।
The spectacular run for gold and silver continues.
Gold hit $5,100/oz today. Silver hit $117/oz!!!
Big banks are dumping dollars and buying two of the oldest forms of currency and wealth storage known to man. pic.twitter.com/JWea06hckk
— DaveyJ (@DaveyJ369) January 26, 2026

