अरवल में एक जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला है। जब उनसे तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार को ‘नैतिक भ्रष्टाचार का पितामह’ बताने वाले बयान पर सवाल किया गया, तो प्रशांत किशोर यह सुनकर हंस पड़े। उन्होंने कहा कि राजद और तेजस्वी को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई हक़ नहीं है, क्योंकि वे खुद भ्रष्टाचार के प्रतीक रहे हैं।
राजद पर भ्रष्टाचार और लूटमार का आरोप
प्रशांत किशोर ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका चरित्र कभी नहीं बदला। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ये लोग वापस सत्ता में आते हैं, तो फिर से लूटमार, अपहरण और भ्रष्टाचार शुरू कर देंगे। उन्होंने इसकी तुलना एक शेर से करते हुए कहा, “जैसे शेर बुरा होकर शाकाहारी नहीं हो सकता, वैसे ही ये लोग जीतते ही मारकाट मचाना शुरू कर देंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर नीतीश कुमार तेजस्वी को दोबारा डिप्टी सीएम बना दें, तो वे तुरंत नीतीश कुमार का गुणगान करना शुरू कर देंगे।
भाजपा का बिहार बंद विफल, प्रशांत किशोर ने दिखाया जनता का समर्थन
प्रशांत किशोर ने बीजेपी द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को भी विफल बताया। उन्होंने कहा कि अगर बंद सफल होता, तो अरवल की जनसभा में इतने लोग कैसे आते? प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता भाजपा के बंद के साथ नहीं है, जिसका कोई असर नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बंद के दौरान कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और गाड़ियां रोकी गईं, जो इन नेताओं के चरित्र को दर्शाता है।
बिहार को लालू-नीतीश-मोदी से मुक्ति दिलाने की अपील
प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता से अपील की कि वे लालू, नीतीश और मोदी के डर से वोट न दें। उन्होंने कहा कि अब बिहार के लोगों को एक नया विकल्प मिल गया है और वे इस बार बदलाव चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि दिसंबर से बिहार में एक नई व्यवस्था देखने को मिलेगी, जो इन तीनों से मुक्त होगी।