app-store-logo
play-store-logo
August 4, 2025

बिहार की सविता देवी बनेंगी राष्ट्रपति की विशेष मेहमान, पीएम आवास योजना लाभार्थियों की बनीं मिसाल

The CSR Journal Magazine
 पटना ज़िले के मसौढ़ी के तारेगना डीह मोहल्ले की सविता देवी को इस बार स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के यहां विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। वह 15 अगस्त की शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। सविता देवी प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी हैं और उनका चयन पूरे बिहार से इस योजना की मिसाल के रूप में किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की पेश की बेहतरीन मिसाल

प्रधानमंत्री आवास योजना- प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सविता देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेहतरीन ढंग से अपना मकान निर्माण कराया है, जो योजना के उद्देश्यों और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप है। इसी वजह से उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित लाभार्थियों में हुआ है। यह सम्मान न केवल सविता देवी के व्यक्तिगत परिश्रम और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि मसौढ़ी और पूरे पटना जिले के लिए भी गर्व का विषय है। यह उपलब्धि यह दर्शाती है कि सरकार की योजनाओं का सही और प्रभावी क्रियान्वयन कैसे किसी आम नागरिक के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है! सविता देवी अब मसौढ़ी की पहचान बन गई हैं और उनके इस सम्मान से स्थानीय लोगों में भी गर्व और प्रेरणा की भावना जगी है।

सविता देवी के सम्मान से गांव हुआ सम्मानित

सविता देवी नगर परिषद मसौढ़ी में दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के तहत सामुदायिक संसाधन व्यक्ति (CRP) के तौर पर काम कर रही हैं। उन्हें जब राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण पत्र मिला, तो पूरे मोहल्ले में जश्न का माहौल बन गया। सविता देवी को राष्ट्रपति भवन की ओर से मिले  आमंत्रण पत्र के साथ कई गिफ्ट मिले। न्यौते के साथ आए तोहफे में बैग और मधुबनी पेंटिंग समेत कई चीजें मिलीं हैं। नगर परिषद के अधिकारी, रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग सविता देवी को लगातार बधाइयां दे रहे हैं।
सविता देवी कहती हैं कि स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति से मिलने और डिनर कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला है, यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। पूरा मोहल्ला मेरे साथ खुश है।

प्रधानमंत्री आवास योजना से बने कुल 4.20 करोड़ घर

2015 में शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का उद्देश्य शहरी गरीबों और निम्न-आय वर्ग के लोगों को आवासीय सुविधा प्रदान करना है। शहरों में जो लोग खुद की जमीन पर घर बनाते हैं, उन्हें 2.5 लाख रुपये तक की सहायता मिलती है। वहीं, बिल्डरों के साथ साझेदारी कर ऐसे लोगों को भी घर मिलते हैं जिनके पास ज़मीन नहीं है। होम लोन लेने पर 1.80 लाख रुपये की सब्सिडी भी दी जाती है। इसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोगों को किफ़ायती पक्के घर उपलब्ध कराना है।

प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए

प्रधानमंत्री आवास योजना को दो हिस्सों में लागू किया गया है, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY–U) और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY–G)।
2025 तक, PMAY–शहरी के अंतर्गत 1.20 करोड़ से अधिक घर मंजूर किए जा चुके हैं जिनमें से ज्यादातर घर बनकर तैयार हो चुके हैं। PMAY–ग्रामीण के तहत अब तक 3 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाए गए हैं। इस तरह प्रधानमंत्री आवास योजना ने देश में बेघर और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित, सम्मानजनक और किफ़ायती घर देने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।

ये है आवेदन प्रक्रिया

पीएम आवास योजना के पात्र वही लोग होते हैं जिनके पास पहले से कोई पक्का मकान नहीं है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए वार्षिक आय सीमा 3 लाख रुपये निर्धारित है।
आवेदन के लिए इच्छुक आवेदक https://pmay-urban.gov.in/ पर जाकर दिशा-निर्देश पढ़ सकते हैं। फिर आधार व आय प्रमाण के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है। सविता देवी की सफलता इस बात का प्रमाण है कि सरकारी योजनाएं जब सही हाथों तक पहुंचती हैं, तो वे ज़िंदगी बदल देती हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos