Home Header News पावरग्रिड के सीएसआर से मिला आणंद को ई-रिक्शा, उठाएगी डोर टू डोर...

पावरग्रिड के सीएसआर से मिला आणंद को ई-रिक्शा, उठाएगी डोर टू डोर कचरा

607
0
SHARE
पावरग्रिड के सीएसआर से मिला आणंद को ई-रिक्शा, उठाएगी डोर टू डोर कचरा
 
पावरग्रिड ने अपने सीएसआर से गुजरात के आणंद जिला प्रशासन को ई-रिक्शा दिया है। जिसका लोकार्पण गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने किया। पावरग्रिड ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) पहल के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए “डोर टू डोर कचरा संग्रहण” के लिए 25 ई-रिक्शा दिया है जिसकी कुल लागत 62 लाख रुपये है। ई-रिक्शा वितरण का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया एक अहम कदम है।

पर्यावरण और स्वच्छता के लिए पावरग्रिड के सीएसआर का ये बड़ा कदम है

गुजरात सरकार (Gujarat Government) और पावरग्रिड (PowerGrid CSR) द्वारा संयुक्त रूप से इस पहल को लागू किया गया है। जिसका उद्देश्य आणंद जिले में कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाना और शहर को स्वच्छ एवं हरित बनाना है। ई-रिक्शा के माध्यम से घर-घर जाकर कचरा संग्रहित किया जाएगा, जिससे न केवल स्वच्छता में सुधार होगा, बल्कि प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा। इस ख़ास मौके पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने कहा कि, “यह पहल आणंद जिले को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। ई-रिक्शा का उपयोग न केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहायक होगा, बल्कि यह स्वच्छता कर्मचारियों के लिए भी काम को अधिक सुविधाजनक बनाएगा।

सीएसआर से सामाजिक सुधार को बल देता पॉवरग्रिड

पावरग्रिड की सीएसआर गतिविधियां समाज के विभिन्न वर्गों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए समर्पित हैं। इस परियोजना के तहत, ई-रिक्शा की उपलब्धता से कचरा प्रबंधन प्रक्रिया में न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि कचरा अलग-अलग करके पुनर्चक्रण को भी बढ़ावा मिलेगा। हम आपको बता आणंद के 25 गावों में ये 25 E-Rickshaw काम करेंगी। जो न केवल पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि सफाई कर्मचारियों के जीवन को भी बेहतर बनाएगी। ई-रिक्शा की यह पहल स्वच्छ भारत मिशन और स्थायी विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के उद्देश्यों को पूरा करने में मदद करेगी।