तमिलनाडु के Chief Minister MK Stalin की Bihar Visit ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने खड़े दिख रहे हैं। स्टालिन राहुल गांधी की Voter Adhikar Yatra में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे, लेकिन उनकी यात्रा को लेकर BJP vs DMK की सियासी जंग खुलकर सामने आ गई है।
बीजेपी का सीधा हमला
बीजेपी ने MK Stalin को चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे बिहार की धरती पर अपने बेटे Udhayanidhi Stalin और सांसद Dayanidhi Maran के विवादित बयानों को दोहराकर दिखाएं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि DMK नेताओं ने बिहार और बिहारियों का अपमान किया था, अब वोट मांगने बिहार आना उनकी दोहरी राजनीति को दर्शाता है।
बीजेपी के तमिलनाडु प्रवक्ता Narayanan Thirupathi ने तीखा बयान देते हुए कहा,
“अगर आपके पास हिम्मत है, तो बिहार में अपने बेटे Udhayanidhi Stalin के ‘Sanatan Dharma Eradication’ वाले बयान को दोहराइए। साथ ही Dayanidhi Maran के उस बयान को भी दोहराएं जिसमें उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु में Biharis सिर्फ toilet cleaning का काम करते हैं।”
उन्होंने स्टालिन को तंज कसते हुए “Dravid Model ka Sher” कहा और पूछा कि क्या वे बिहार की धरती पर भी वही बयान दोहराने की हिम्मत रखते हैं।
जेडीयू और बीजेपी का साझा हमला
बिहार की राजनीति में JD(U) और BJP आमतौर पर कई मुद्दों पर मतभेद रखते हैं, लेकिन इस बार दोनों दल एक साथ दिख रहे हैं। जेडीयू नेताओं ने भी डीएमके पर बिहार विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया। उनका कहना है कि जो पार्टी बिहारियों को अपमानित करती रही है, आज वही वोटों की राजनीति के लिए बिहार की जनता के सामने आने की कोशिश कर रही है।
पुराना विवाद और बयान
इस विवाद की जड़ 2023 में सामने आए Dayanidhi Maran के बयान से जुड़ी है। एक वायरल वीडियो में उन्होंने कहा था कि “Bihar aur UP ke Hindi bhashi log Tamil Nadu mein ghar banate hain aur toilet clean karte hain।” इस बयान ने बिहार और उत्तर भारत में भारी विरोध को जन्म दिया था।
इसके अलावा, तमिलनाडु के खेल मंत्री और स्टालिन के बेटे Udhayanidhi Stalin ने Sanatan Dharma को “dengue aur malaria” जैसी बीमारी बताते हुए कहा था कि इसका उन्मूलन होना चाहिए। इस बयान को लेकर देशभर में बवाल हुआ और Supreme Court तक ने फटकार लगाई। बावजूद इसके, उदयनिधि ने माफी मांगने से इनकार कर दिया और कहा कि यह बयान उनकी Dravid Ideology और Periyar Philosophy के अनुरूप है।
बीजेपी का सोशल मीडिया वार
बीजेपी के पूर्व तमिलनाडु अध्यक्ष K. Annamalai ने सोशल मीडिया पर हमला तेज करते हुए लिखा कि “उम्मीद है MK Stalin राहुल गांधी के साथ मंच पर खड़े होकर इन बयानों को गर्व से दोहराएंगे। इससे बिहार की जनता को पता चल जाएगा कि डीएमके नेताओं की असल सोच क्या है।”
चुनावी सियासत का खेल
स्टालिन की बिहार यात्रा को बीजेपी ने साफ तौर पर Vote Politics से जोड़ा है। उनका कहना है कि डीएमके नेताओं ने बिहारियों को अपमानित किया और अब जब बिहार में चुनाव का माहौल है, तो राहुल गांधी के साथ मिलकर वोटों की राजनीति की जा रही है।