बिहार के मोतिहारी में पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर स्थित चीनी मिल रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक महिला के साथ अमानवीय बर्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक पुरुष पुलिसकर्मी ने महिला को जिस तरह बाहों में जकड़ा हुआ है, वह बेहद शर्मनाक है और पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है। यह घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस दावे पर भी सवाल उठाती है, जिसमें हर थाने में महिला पुलिस बल की तैनाती की बात कही गई है।
मोतिहारी पुलिस का शर्मनाक चेहरा, अंधेरे में चेकिंग के दौरान महिला को जबरन दबोचा
मामले के बाबत बताया जा रहा है की छतौनी थाना पुलिस चीनी मिल रोड पर अंधेरे में वाहन चेकिंग कर रही थी। एक बाइक पर सवार दंपति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। संभव है कि अंधेरे के कारण बाइक सवार को चेकिंग का पता नहीं चला, जिससे उसने थोड़ी दूर जाकर गाड़ी रोकी। इस बात से नाराज पुलिसकर्मी आग बबूला हो गए और उन्होंने बाइक पर बैठी महिला को जबरन अपनी बाहों में जकड़ लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो पुरुष पुलिसकर्मी एक महिला को पकड़कर जबरन पुलिस गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस का यह अमानवीय व्यवहार देखने के बाद लोग भड़क गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई।
पुलिस की बर्बरता से गरमाया मोतिहारी, वायरल वीडियो के बाद छतौनी थानाध्यक्ष ने संभाला मोर्चा
जब स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया, तो हंगामा बढ़ गया। मामले की सूचना मिलने पर छतौनी थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को शांत कराया। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया, जिससे पुलिस की कार्यशैली की चौतरफा आलोचना हो रही है। यह वीडियो दिखाता है कि पुलिस ने एक महिला के साथ कैसा अमानवीय व्यवहार किया, जैसे कि वह कोई अपराधी हो। इस घटना ने एक बार फिर बिहार में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।