app-store-logo
play-store-logo
August 30, 2025

पटना में छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, TRE-4 से पहले STET की मांग कर रहे थे छात्र

The CSR Journal Magazine
शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित होने वाली TRE-4 के पहले STET (State Teacher Eligibility Test ) आयोजित करने की मांग को लेकर पटना में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन था। पटना कॉलेज से निकले छात्रों के जुलूस को जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने रोक दिया। अभ्यर्थी जब आगे बढ़ने लगे तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

छात्रों पर बरसाईं लाठियां, महिलाओं को भी नहीं बख्शा

बिहार की राजधानी पटना में छात्रों पर एक बार फिर पुलिस ने लाठियां बरसाई। STET परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जिसमें कई छात्र घायल हो गए। पुलिस ने महिला प्रदर्शनकारियों को भी नहीं छोड़ा। शिक्षक भर्ती के लिए TRE-4 के पहले STET आयोजित करने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन आयोजित किया गया था। पटना कॉलेज से निकले छात्रों के जुलूस को जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने रोक दिया। आगे बढ़ने की कोशिश करते प्रदर्शनकारियों पर लाठियां चलाकर पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस की कार्रवाई से कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।

नीतीश सरकार की शिक्षक भर्ती योजना पर हो रहा बवाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती के लिए TRE-4 और TRE-5 का ऐलान कर दिया है, जिनमें डोमिसाइल नीति लागू करने का आश्वासन दिया गया है। शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए यह खास अवसर है। लेकिन जिन छात्र छात्राओं ने अभी तक TET एग्जाम पास नहीं किया है वे इस अवसर से वंचित रह जाएंगे। इसे देखते हुए मांग की जा रही है कि TRE-4 के पहले STET एग्जाम ली जाए। सरकार पर दबाव बनाने के लिए राजधानी पटना में राज्य के सभी जिलों से शिक्षक अभ्यर्थी जुटे थे और पटना कॉलेज से जुलूस की शक्ल में डाकबंगला चौराहा की ओर जा रहे थे।

बैरिकेडिंग फांदकर आगे जानेवाले पर डंडे बरसे

रास्ते में जेपी पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया जिससे सड़क जाम हो गया। कुछ प्रदर्शनकारी जब आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका। स्थिति बेकाबू होने लगी तो लाठी के बल पर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। मौके पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन की वजह से सामान्य आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। उन्हें सड़क से हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया। प्रदर्शनकारियों को डेलिगेशन बनाकर मिलने का ऑफर दिया गया लेकिन वे तैयार नहीं हुए। प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करना चाहते थे तो रोक दिया गया।

लाठीचार्ज में कई छात्र घायल

छात्रों ने बताया कि पूर्व में कहा गया था कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से साल में दो बाद TET एग्जाम लिया जाएगा। बड़ी संख्या में शिक्षक की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं हैं जो TET पास नहीं है। उन्हें भी TRE-4 में मौका मिले,  इसके लिए STET कराना अनिवार्य है। शिक्षा विभाग सुनवाई नहीं कर रहा है। इस वजह से हमे सड़कों पर उतरना पड़ा है। लेकिन यहां लाठी से हमे पीट दिया गया। एक महिला खुशबू पाठक ने बताया कि उन्हें भी पुलिस ने लाठी से मारा और धक्का देकर गिरा दिया। कई स्टूडेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके सिर फोड़े गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने भागकर पुलिस के हमले से जान बचाई।
दरअसल गुरुवार को बिहार के विभिन्न जिले से 15000 की संख्या में STET अभ्यर्थी पटना में जुटे और अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर गए। हाथों में प्ले कार्ड लेकर जुलूस में जा रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। अभ्यर्थियों ने मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा मुलाकात की हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ न्याय होने का आश्वासन दिया है।

Latest News

Popular Videos