शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित होने वाली TRE-4 के पहले STET (State Teacher Eligibility Test ) आयोजित करने की मांग को लेकर पटना में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन था। पटना कॉलेज से निकले छात्रों के जुलूस को जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने रोक दिया। अभ्यर्थी जब आगे बढ़ने लगे तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
छात्रों पर बरसाईं लाठियां, महिलाओं को भी नहीं बख्शा
#पटना– पुलिस ने रिज़ल्ट को लेकर BPSC के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर किया लाठीचार्ज।
इन बच्चों को शायद नही पता कि बिहार सरकार सुशांत केस में इतनी बिज़ी है कि उसके पास इनके लिए टाइम नही। pic.twitter.com/usr2AOGitz
— Jatinder Kumar ( Tony ) (@tonyJatinder9) August 19, 2020