UP International Trade Show 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर यह आयोजन 25 से 29 सितंबर तक होगा। इसमें प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। इस ट्रेड शो का उद्देश्य न सिर्फ निवेश और व्यापार बढ़ाना है, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक मंच पर स्थापित करना भी है। यहां युवाओं, उद्यमियों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को फ्यूचर-रेडी प्लेटफार्म मिलेगा। आयोजन “क्राफ्ट, कल्चर और कुज़ीन” के संगम का प्रतीक बनेगा।
हर जिले का हुनर दिखाएगा ओडीओपी पवेलियन
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) पवेलियन में 343 स्टॉल्स लगेंगे, जहां भदोही का कालीन, फिरोजाबाद का ग्लास वर्क, मुरादाबाद का मेटलवेयर और सहारनपुर की नक्काशी जैसे उत्पाद प्रदर्शित होंगे। यह पहल “लोकल से ग्लोबल” की दिशा में बड़ा कदम होगी।
UP International Trade Show 2025 में रूस होगा पार्टनर कंट्री, नवाचार और तकनीकी झलक
इस बार रूस पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल होगा। 26 सितंबर को रूस–इंडिया बिजनेस डायलॉग में दोनों देशों के उद्योगपति और नीति निर्माता मिलकर नए अवसर तलाशेंगे। इससे तकनीकी साझेदारी और निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी। आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग एआई मॉडल का लाइव डेमो पेश करेगा। आधुनिक एलईडी डिस्प्ले, स्टार्टअप एरिया और स्मार्ट सुविधाओं के जरिए यह दिखाया जाएगा कि यूपी तकनीकी प्रगति का केंद्र बन चुका है।
UP International Trade Show 2025: खान पान और संस्कृति का संगम
“स्वाद उत्तर प्रदेश” सेक्शन में मुरादाबादी दाल, बनारसी पान, मथुरा का पेड़ा और अन्य लजीज व्यंजन पेश होंगे। वहीं हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भोजपुरी, अवधी, बुंदेली परंपराओं के साथ कथक, सूफी गायन और प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। यूपीआईटीएस 2025 निवेश, व्यापार, नवाचार और संस्कृति का अनोखा संगम बनेगा, जो उत्तर प्रदेश को दुनिया में नई पहचान दिलाने का काम करेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
As part of Special Intensive Revision (SIR) in West Bengal, distribution of enumeration forms started from Tuesday, November 4. Booth Level Officers (BLOs) started...
केरल मलप्पुरम की मंजेरी POCSO अदालत ने सुनाया कड़ा निर्णय, 12 वर्षीय बालिका के साथ कई बार दुष्कर्म में मां और प्रेमी दोषी पाए गए ! न्यायालय ने कहा “यह मानवता के विरुद्ध अपराध है”
POCSO का ऐतिहासिक...
A devastating railway accident in Mirzapur district on Wednesday morning claimed the lives of six women, who were struck by a speeding express train...