app-store-logo
play-store-logo
January 27, 2026

पीएम मोदी आज करेंगे इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे संस्करण का वर्चुअल उद्घाटन ! 

The CSR Journal Magazine

 

दक्षिण गोवा में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन की शुरुआत, 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल! पीएम मोदी आज करेंगे वर्चुअल उद्घाटन!

गोवा में शुरू होगा इंडिया एनर्जी वीक 2026, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया एनर्जी वीक (India Energy Week – IEW) 2026 के चौथे संस्करण का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन आज से दक्षिण गोवा में शुरू हो रहा है और अगले तीन दिनों तक चलेगा। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन में शामिल प्रतिनिधियों को संबोधित भी करेंगे। इंडिया एनर्जी वीक 2026 का आयोजन दक्षिण गोवा जिले के बेटुल गांव में किया जा रहा है, जहां उद्घाटन समारोह में देश-विदेश के कई वरिष्ठ नेता, मंत्री और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ भाग लेंगे। यह आयोजन भारत को वैश्विक ऊर्जा संवाद के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

कई देशों के प्रतिनिधि रहेंगे उपस्थित

इस भव्य उद्घाटन समारोह में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के उद्योग एवं उन्नत प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. सुल्तान अहमद अल जाबेर, कनाडा के ऊर्जा एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री टिम हॉजसन सहित अफ्रीका, मध्य पूर्व, मध्य एशिया और ग्लोबल साउथ के कई देशों के वरिष्ठ मंत्री और प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

Energy Security और Investment Mobilisation पर फोकस

इंडिया एनर्जी वीक 2026 का मुख्य फोकस ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करना, ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करना और डीकार्बोनाइजेशन (कार्बन उत्सर्जन में कमी) के लिए व्यावहारिक, टिकाऊ और बड़े स्तर पर लागू किए जा सकने वाले समाधानों को आगे बढ़ाना है। सम्मेलन में इस बात पर विशेष जोर दिया जाएगा कि किस प्रकार अलग-अलग विकास स्तर पर मौजूद अर्थव्यवस्थाएं स्वच्छ और हरित ऊर्जा की ओर प्रभावी रूप से संक्रमण कर सकती हैं।

इंडिया एनर्जी वीक के प्रमुख उद्देश्य

1. ऊर्जा सुरक्षा को सशक्त बनाना– देश और दुनिया के लिए सुरक्षित, सस्ती और निर्बाध ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करने पर मंथन।
2. स्वच्छ ऊर्जा और ऊर्जा संक्रमण को बढ़ावा– नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, बायो-एनर्जी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को प्रोत्साहन।
3. कार्बन उत्सर्जन में कमी (Decarbonisation)– जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए व्यावहारिक और टिकाऊ समाधान विकसित करना।
4. वैश्विक ऊर्जा सहयोग और कूटनीति– विभिन्न देशों के बीच ऊर्जा साझेदारी और नीति संवाद को मजबूत करना।
5. ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करना- भारत को वैश्विक निवेश के आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करना।
6. तकनीकी नवाचार और अनुसंधान को प्रोत्साहन– भविष्य की ऊर्जा तकनीकों, डिजिटल समाधान और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा।
7. ग्लोबल साउथ की भागीदारी बढ़ाना– विकासशील देशों की ऊर्जा चुनौतियों और जरूरतों को वैश्विक मंच पर रखना।

इंडिया एनर्जी वीक के प्रमुख फायदे

1. भारत की वैश्विक पहचान मजबूत होती है– भारत एक जिम्मेदार और अग्रणी ऊर्जा नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरता है।
2. ऊर्जा नीति को नई दिशा मिलती है– सम्मेलन से निकलने वाले सुझाव नीति निर्माण में सहायक होते हैं।
3. निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ते हैं– ऊर्जा क्षेत्र में विदेशी और घरेलू निवेश से रोजगार सृजन होता है।
4. स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा को बढ़ावा– आम नागरिकों को दीर्घकाल में बेहतर और किफायती ऊर्जा समाधान मिलते हैं।
5. जलवायु लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद– भारत के नेट-ज़ीरो और जलवायु प्रतिबद्धताओं को मजबूती मिलती है।
6. तकनीकी ज्ञान और अनुभव का आदान-प्रदान– वैश्विक विशेषज्ञों से सीखने और श्रेष्ठ अनुभव अपनाने का अवसर मिलता है।
7. स्टार्टअप्स और MSMEs को मंच– नवाचार आधारित कंपनियों को वैश्विक साझेदारी और पहचान मिलती है।
इंडिया एनर्जी वीक न केवल भारत की ऊर्जा जरूरतों और भविष्य की रणनीति को आकार देता है, बल्कि  वैश्विक ऊर्जा संतुलन, जलवायु सुरक्षा और सतत विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

120 से अधिक देशों के भाग लेने की संभावना

तीन दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका और एशिया-प्रशांत क्षेत्र से आने वाले प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे। यह सम्मेलन वैश्विक ऊर्जा कूटनीति (Global Energy Diplomacy) में इंडिया एनर्जी वीक की बढ़ती भूमिका को भी रेखांकित करेगा। आयोजकों के अनुसार, इंडिया एनर्जी वीक 2026 में 120 से अधिक देशों से 75,000 से ज्यादा ऊर्जा पेशेवरों के शामिल होने की उम्मीद है। इसमें नीति-निर्माता, उद्योग जगत के नेता, तकनीकी विशेषज्ञ, स्टार्टअप्स और निवेशक एक ही मंच पर ऊर्जा के भविष्य से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos