app-store-logo
play-store-logo
August 15, 2025

PM Independence Day Speech: पीएम मोदी ने बढ़ते मोटापे से बचने की दी चेतावनी, कहा तेल 10% कम करें, खेल 100% बढ़ाएं

The CSR Journal Magazine

स्वतंत्रता दिवस भाषण में स्वास्थ्य, खेल और विकास पर जोर

PM Independence Day Speech: देश के 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बढ़ते Obesity यानी मोटापे के खतरे को लेकर देशवासियों को चेताया। उन्होंने कहा कि मोटापा अब भारत में तेजी से एक गंभीर Health Challenge बन रहा है, जिसका मुख्य कारण निष्क्रिय जीवन शैली और खाने में अत्यधिक तेल का इस्तेमाल है। पीएम ने परिवारों से अपील की, “खाने में इस्तेमाल होने वाले तेल को 10% कम करें और खानपान की आदतों में बदलाव लाएं।”

PM Independence Day Speech: फिटनेस और खेलों को बनाया प्राथमिकता

पीएम मोदी ने कहा कि Healthy Lifestyle अपनाना केवल बीमारियों से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जरूरी है। उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट, पोषण अभियान और ईट राइट इंडिया जैसे सरकारी कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि ये अभियान लोगों को जागरूक और सक्रिय बनाने के लिए शुरू किए गए हैं। खेलों की अहमियत पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “पहले माता-पिता बच्चों को खेलने से रोकते थे, अब उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं, यह अच्छी बात है।” उन्होंने Khelo India Policy की सराहना करते हुए कहा कि यह जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखार रही है और देशभर में मजबूत खेल ढांचा खड़ा कर रही है।

विकास के मोर्चे पर बड़ा ऐलान

स्वास्थ्य और खेल के साथ-साथ पीएम मोदी ने विकास पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं ताकि पिछड़े इलाकों को प्राथमिकता दी जा सके। उन्होंने कहा, “जीवन के हर क्षेत्र में विकास होना चाहिए और कोई क्षेत्र पीछे नहीं रहना चाहिए।”

असली आजादी की परिभाषा

प्रधानमंत्री ने कहा कि असली आजादी केवल राजनीतिक स्वतंत्रता तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें व्यक्तिगत जिम्मेदारी, समान विकास और एक स्वस्थ भविष्य भी शामिल है। उनका यह संदेश स्पष्ट था कि Healthy India और Developed India एक-दूसरे के पूरक हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos