Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 25, 2025

Katezari Village Gadchiroli Bus: कटेझरी की कहानी, 77 साल बाद जब गांव में पहुंची पहली सरकारी बस, PM Modi ने ‘मन की बात’ में की चर्चा

Katezari Village Gadchiroli Bus: गढ़चिरौली के नक्सली क्षेत्र में आई विकास की रौशनी, ढोल-नगाड़ों से हुआ बस का स्वागत

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने रविवार को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘Mann Ki Baat’ के 122वें एपिसोड में महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल जिले गढ़चिरौली के Katezari Village की एक प्रेरणादायक कहानी देशवासियों से साझा की। PM ने बताया कि आजादी के 77 साल बाद पहली बार इस गांव में कोई सरकारी बस (Government Bus) पहुंची, और यह सिर्फ एक परिवहन सेवा नहीं, बल्कि बदलाव की एक प्रतीक घटना है।

Katezari Village Gadchiroli Bus: जब नक्सली क्षेत्र में पहली बार पहुंची बस

PM Modi ने कहा, “मैं आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताना चाहता हूं जहां पहली बार एक बस पहुंची। यह गांव है महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले का कटेझरी (Katezari in Gadchiroli)। जब गांव में बस पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। लोगों की खुशी देखने लायक थी।” First Bus in Naxal Area जैसे संवेदनशील इलाकों में जब कोई सरकारी सुविधा पहुंचती है, तो वह सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि “Infrastructure Development in Naxals Areas” का प्रतीक बन जाती है। कटेझरी में बस सेवा शुरू होना बताता है कि अब सरकार की योजनाएं दूरदराज के गांवों तक पहुंच रही हैं। Katezari Village Gadchiroli Bus:

Katezari Bus Service: ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत

20 मई को जब Katezari bus service शुरू हुई, तो पूरा गांव उमड़ पड़ा। Gadchiroli villagers welcome bus जैसे नज़ारे देखने को मिले। गांववालों ने कहा कि अब अस्पताल, स्कूल और बाजार तक आना-जाना आसान होगा। पहले इस इलाके में कोई Public Transport in Remote Areas मौजूद नहीं थी। लोगों को पैदल या जोखिम भरे रास्तों से सफर करना पड़ता था।

माओवाद के खिलाफ संयुक्त लड़ाई का नतीजा

PM Modi ने कहा कि इस बदलाव के पीछे है माओवाद के खिलाफ Government and Public Cooperation against Maoism। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार और महाराष्ट्र जैसे Left-Wing Extremism Areas में सुरक्षा बलों की मौजूदगी बढ़ाई है। CRPF in Naxal-Affected Districts, महाराष्ट्र पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने मिलकर Joint operations against Naxals चलाए हैं, जिससे हालात सामान्य हो रहे हैं।

Gadchiroli Development: अब गांवों तक पहुंच रही सुविधाएं

Katezari Village का यह बदलाव दिखाता है कि कैसे अब Rural Development in Naxal Areas तेजी पकड़ रहा है। गांव में Road Connectivity, Public Transport जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचना विकास का स्पष्ट संकेत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अब ऐसे क्षेत्रों में बदलाव की हवा चल रही है। लोगों को भरोसा है कि उनका गांव भी देश की तरक्की का हिस्सा बनेगा।”

Mann Ki Baat में Katezari की चर्चा बना प्रेरणा

प्रधानमंत्री ने कहा कि “Katezari Village story in Mann Ki Baat” देश के हर उस कोने के लिए प्रेरणा है, जो अब तक विकास से वंचित रहा है। यह कहानी बताती है कि अगर संकल्प और नीति मजबूत हो तो Remote villages can also become part of India’s growth story। Katejhari की यह कहानी दर्शाती है कि PM Modi’s Vision for Last-Mile Connectivity अब जमीनी स्तर पर रंग ला रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि “पहली बार ऐसा लग रहा है कि सरकार हमारे दरवाजे तक पहुंची है।” यह सिर्फ एक बस नहीं, बल्कि New hope in Naxal-affected villages का प्रतीक बन चुकी है।

Latest News

Popular Videos