app-store-logo
play-store-logo
October 7, 2025

पीएम नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र दौरा, करेंगे नवी मुंबई एयरपोर्ट, मुंबई मेट्रो का शुभारंभ

The CSR Journal Magazine

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के दौरे से मुंबई और नवी मुंबई में बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 8 और 9 अक्टूबर 2025 को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। दो दिवसीय दौरे में वे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (NMIA), मुंबई मेट्रो लाइन-3, Mumbai One App और STEP स्किल प्रोग्राम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा शहर की Urban Mobility, Aviation Infrastructure, Youth Skill Development और India-UK Strategic Partnership को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

8 अक्टूबर: नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन और मेट्रो परियोजना

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (NMIA):

भारत का सबसे बड़ा Greenfield Airport
कुल लागत: ₹19,650 करोड़
Public-Private Partnership (PPP) मॉडल पर निर्मित
1160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला, क्षमता 9 करोड़ यात्री और 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो
APM (Automated People Mover) और वॉटर टैक्सी कनेक्टिविटी
47 MW सोलर पावर और SAF (Sustainable Aviation Fuel) स्टोरेज
प्रधानमंत्री मोदी ने हवाईअड्डे के पहले चरण का औपचारिक उद्घाटन किया और मुंबई-नवी मुंबई से जुड़ी परियोजनाओं के शुभारंभ के साथ सभा को संबोधित किया।

मुंबई मेट्रो लाइन-3 (Aqua Line):

लंबाई: 33.5 किलोमीटर, 27 स्टेशन
कुल लागत: ₹37,270 करोड़
रोजाना 13 लाख से अधिक यात्रियों की सुविधा
मुंबई की पहली पूर्ण भूमिगत मेट्रो
फोर्ट, मरीन ड्राइव, मंत्रालय, RBI, BSE, नरीमन पॉइंट से कनेक्टिविटी
रेलवे, मेट्रो, मोनोरेल और एयरपोर्ट से Seamless Connection
Mumbai One App और STEP स्किल प्रोग्राम
Mumbai One Integrated Mobility App:
भारत का पहला ऐप जो 11 Public Transport Operators को जोड़ता है
मल्टी-मोड टिकटिंग, डिजिटल टिकट, real-time updates और SOS सुविधा
STEP – Short-Term Employability Program:
युवाओं को उद्योग की जरूरतों से जोड़ने का कार्यक्रम
400 ITI और 150 तकनीकी हाई स्कूलों में लागू
2,500 नए ट्रेनिंग बैच, 364 बैच महिलाओं के लिए
AI, IoT, EV, Solar, 3D Printing जैसी emerging technologies में प्रशिक्षण

दौरे के प्रमुख उद्देश्य:

भारत को Global Aviation Hub के रूप में सशक्त बनाना
मुंबई की Urban Mobility और यात्रा अनुभव में सुधार
युवाओं के कौशल और रोजगार को बढ़ावा देना
भारत-UK संबंधों को Vision 2035 के तहत नई ऊर्जा प्रदान करना
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos