app-store-logo
play-store-logo
September 11, 2025

PM Modi ने Bihar को दिया बड़ा तोहफा, Rail और Road Projects को मिली मंजूरी

The CSR Journal Magazine
Bihar में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री Narendra Modi ने राज्य को दो बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का तोहफा दिया है। बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में कुल 7,616 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई। इनमें एक Railway Line Doubling Project है और दूसरा High-Speed Highway Project। इन दोनों परियोजनाओं से न केवल कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि राज्य के रोजगार और औद्योगिक निवेश को भी नया आयाम मिलेगा।

भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेल लाइन का होगा दोहरीकरण

कैबिनेट ने 3,169 करोड़ रुपये की लागत से Bhagalpur-Dumka-Rampurhat Railway Line Doubling को हरी झंडी दी है। लगभग 177 किलोमीटर लंबी इस सिंगल रेलवे लाइन के दोहरीकरण से परिचालन आसान होगा और भीड़भाड़ कम होगी। साथ ही करीब 15 Million Ton अतिरिक्त माल ढुलाई संभव होगी।
इस परियोजना का सीधा लाभ Bihar के Banka district सहित झारखंड के कुछ आकांक्षी जिलों को मिलेगा। इसके साथ ही देवघर स्थित Baba Baidyanath Dham और Tarapith जैसे धार्मिक स्थलों तक पहुंच और बेहतर होगी। यह रेलवे नेटवर्क लगभग 441 गांवों और 29 लाख आबादी को बेहतर कनेक्टिविटी देगा।
औद्योगिक दृष्टि से भी यह रूट बेहद महत्वपूर्ण है। Coal, Cement, Fertilizer, Brick और Stone जैसी वस्तुओं की ढुलाई इस मार्ग से सुगम होगी। पर्यावरण की दृष्टि से भी परियोजना लाभकारी है क्योंकि इसके पूरा होने पर हर साल लगभग 5 करोड़ लीटर ईंधन की बचत होगी और 24 करोड़ किलो कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।

मोकामा-मुंगेर हाईवे फोरलेन बनेगा

सड़क क्षेत्र में केंद्र सरकार ने Buxar-Bhagalpur High-Speed Corridor के 82.4 किलोमीटर लंबे Mokama-Munger Section को Four-Lane Greenfield Access-Controlled Highway के रूप में मंजूरी दी है। इस परियोजना पर कुल 4,447.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे Hybrid Annuity Mode (HAM) पर अगले तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा।
यह हाईवे Mokama, Barhiya, Lakhisarai, Jamalpur और Munger जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा। इसके बनने से Bihar के औद्योगिक ढांचे को गति मिलेगी। इस क्षेत्र में मौजूद Ordnance Factory, Jamalpur Workshop, Food Processing Units और Bhagalpuri

Silk Industry को सीधा लाभ पहुंचेगा।

हाईवे बनने के बाद इस मार्ग पर वाहनों की औसत गति 80 km/h हो जाएगी और यात्रा समय डेढ़ घंटे तक घट जाएगा। परियोजना से रोजगार के भी बड़े अवसर पैदा होंगे। अनुमान है कि इसमें लगभग 14.83 लाख मानव-दिवस का प्रत्यक्ष और 18.46 लाख मानव-दिवस का अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होगा।

चुनावी संदर्भ में बड़ा असर

Bihar विधानसभा चुनाव 2025 से पहले इस तरह के मेगा प्रोजेक्ट्स को राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है। Rail और Road Projects के जरिए जहां रोजमर्रा की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, वहीं रोजगार और निवेश को भी नई दिशा मिलेगी। यह कदम प्रधानमंत्री मोदी के Gati Shakti Master Plan और Aatmanirbhar Bharat Vision को मजबूती देने वाला है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos