प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्णिया दौरे के दौरान बड़ी सौगातों के साथ-साथ विपक्षी दलों Congress और RJD पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि इन दोनों दलों के कुशासन का सबसे ज्यादा नुकसान बिहार, खासकर सीमांचल क्षेत्र ने झेला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद ने दशकों तक बिहार की मिट्टी और जनता के साथ धोखा किया है।

National Makhana Board की स्थापना

पीएम मोदी ने इस अवसर पर पूर्णिया में National Makhana Board की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मखाना और बिहार का बहुत गहरा नाता है। लेकिन, पिछली सरकारों ने इसकी अनदेखी की। अब इस बोर्ड से किसानों को लाभ होगा और बिहार का मखाना वैश्विक पहचान हासिल करेगा। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि “कुछ नेता यहां आकर राजनीति करते हैं, लेकिन दावे के साथ कहता हूं कि मेरे आने से पहले उन्हें मखाना का नाम भी नहीं पता था।”

महिलाओं की भूमिका पर जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद बीते दो दशक से बिहार की सत्ता से बाहर हैं, और इसमें सबसे बड़ी भूमिका माताओं और बहनों की है। उन्होंने नमन करते हुए कहा कि “राजद के शासन में महिलाएं डरी-सहमी रहती थीं, लेकिन आज डबल इंजन सरकार में वे Lakhpati Didi, Drone Didi और Jeevika Didi बनकर आत्मनिर्भर हो रही हैं।”

घुसपैठ पर Modi की गारंटी

पीएम मोदी ने घुसपैठियों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों की वजह से demography का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि “भारत में घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी, यह Modi की Guarantee है। जो भी illegal immigrant है, उसे बाहर जाना ही होगा।” उन्होंने कांग्रेस-राजद पर आरोप लगाया कि ये लोग वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों की पैरवी कर रहे हैं, लेकिन NDA सरकार इस पर पूरी तरह रोक लगाएगी।

Congress-RJD पर भ्रष्टाचार के आरोप

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार के विकास को हमेशा रोका और भ्रष्टाचार किया। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया था कि “Delhi से भेजा 100 पैसा जनता तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसा रह जाता है।” पहले लालटेन और पंजा ही पूरा पैसा हड़प लेते थे। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस-राजद की सरकार में गरीबों को 5 लाख का free इलाज या पक्के घर मिल सकते थे?

40 हजार करोड़ की Projects का उद्घाटन

पीएम मोदी ने पूर्णिया से लगभग ₹40,000 करोड़ की development projects का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसमें Purnea Airport का शुभारंभ, चार नई Trains को green signal, नगर विकास, बिजली और Railway projects शामिल हैं। पीएम मोदी ने गरीब महिलाओं को PM Awas Yojana के तहत घर की चाबी भी सौंपी। उन्होंने कहा कि जब तक हर गरीब को पक्का घर नहीं मिल जाता, तब तक मोदी चैन से नहीं बैठेगा।

त्योहारों पर राहत और GST में कमी

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में कई पर्व-त्योहार हैं। गरीबों के लिए सरकार ने इस बार बड़ा उपहार दिया है। 22 सितंबर से GST में कमी लागू होगी, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी।

Bihar के लिए Development फोकस

प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमांचल और पूर्णिया का विकास बिहार की प्रगति के लिए अहम है। नया टर्मिनल भवन केवल पांच महीने में बनकर तैयार हो गया है। बिजली क्षेत्र में Bihar को आत्मनिर्भर बनाने का काम तेजी से चल रहा है। किसानों और पशुपालकों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

CM Nitish Kumar का संबोधन

मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने मंच से कहा कि प्रधानमंत्री ने देश ही नहीं, बल्कि बिहार को भी बहुत कुछ दिया है। उन्होंने कहा कि “अब Bihar बहुत आगे जाएगा क्योंकि PM Modi ने विकास की रफ्तार तेज की है।” नीतीश ने कहा कि पहले की सरकारों ने कुछ नहीं किया, लेकिन 2005 के बाद काम शुरू हुआ और अब NDA के कार्यकाल में यह और तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि Purnea Airport और Rail Projects से यहां के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

पीएम मोदी ने मांगी माफी

कोलकाता में कार्यक्रम के कारण देरी से पहुंचने पर पीएम मोदी ने मैथिली भाषा में जनता से क्षमा मांगी। उन्होंने कहा कि “मैं देर से आया, लेकिन आपसे मिलने की खुशी अपार है।”

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share