Rashtra Prerna Sthal: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की विचारधारा और विरासत ने भारत को नई दृष्टि दी है। आज देश जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, वह इन तीनों महापुरुषों के विचारों और सपनों का साकार रूप है। इस लोकार्पण में पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल उस सोच का प्रतीक है जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है। यहां स्थापित प्रतिमाएं राष्ट्र निर्माण के लिए सतत प्रेरणा देती हैं। यह स्थल संदेश देता है कि हमारा हर कदम, हर प्रयास और हर संकल्प राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होना चाहिए। सबका प्रयास ही विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करेगा।
अटल जी, मुखर्जी और दीनदयाल की विरासत से भारत को मिली नई दिशा: सीएम योगी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया। इस मौके पर डॉ. मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65-65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं और डिजिटल म्यूजियम को देशवासियों को समर्पित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक क्षण बताया।
एक विधान, एक निशान, एक प्रधान का सपना हुआ साकार
सीएम योगी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत में “एक विधान, एक निशान, एक प्रधान” का जो संकल्प लिया था, वह आज पूरा हो चुका है। वहीं पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचार के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन में भी बदलाव साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं, जो इस सोच की सफलता का प्रमाण है।
Rashtra Prerna Sthal: अटल जी का विश्वास आज बन रहा हकीकत
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष है। अटल जी का प्रसिद्ध कथन अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा” केवल एक पंक्ति नहीं थी, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य को लेकर उनका अटूट विश्वास था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास और विरासत के संतुलन के साथ आगे बढ़ रहा है।
महामना मालवीय और महाराजा बिजली पासी को किया नमन
सीएम योगी ने इस अवसर पर महामना पं. मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना में उनके योगदान को याद किया। साथ ही उन्होंने महाराजा बिजली पासी को नमन करते हुए कहा कि ऐसे वीर योद्धाओं से देश को आज भी प्रेरणा मिलती है।कार्यक्रम में रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित कई केंद्रीय व राज्य मंत्री, सांसद और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Mumbai's BMC along with 28 other municipal corporations in Maharashtra recorded 50 percent polling on Thursday, amid a major controversy over allegations that the...
“The government must make strict guidelines for CSR funding,” says Shalini Passi, a philanthropist and artist, popularly remembered for the Netflix reality series Fabulous Lives...
Law enforcement agencies in Mizoram have seized methamphetamine tablets worth over Rs 40 crore in two separate operations conducted over the past 24 hours,...