Yogi on Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से सेवा पखवाड़ा 2025 की शुरुआत की। इस अवसर पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि गरीबी से विरासत तक और महामारी प्रबंधन से कूटनीति तक मोदी मॉडल पूरी दुनिया में मिसाल बन चुका है।
11 सालों में भारत ने लिखी नई विकास गाथा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 सालों में भारत ने हर क्षेत्र में अद्भुत उपलब्धियां हासिल की हैं। अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों में देश ने नए मानक स्थापित किए हैं। सीएम योगी ने बताया कि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं, यह मोदी सरकार की प्राथमिकता और गरीब कल्याण के प्रति समर्पण का प्रमाण है।
Yogi on Modi Birthday: आस्था और विरासत का सम्मान
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भारत अपनी विरासत को सहेजते हुए आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम, केदारनाथ-बद्रीनाथ का कायाकल्प और महाकाल लोक का निर्माण—ये सब धार्मिक पुनर्जागरण के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, संत रविदास और महर्षि वाल्मीकि जैसे महापुरुषों की स्मृतियों से जुड़े कार्य सामाजिक उत्थान की दिशा में मील का पत्थर हैं।
कोविड प्रबंधन में दुनिया के सामने बना भारत मॉडल
सीएम योगी ने कोविड काल की याद दिलाते हुए कहा कि जब दुनिया महामारी के संकट से जूझ रही थी, तब भारत ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 9 महीने के भीतर वैक्सीन तैयार कर न सिर्फ अपने नागरिकों को सुरक्षा दी बल्कि दर्जनों देशों को भी मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई। यह कदम भारत की वैश्विक कूटनीति और मानवीय सहयोग की अनूठी मिसाल बन गया।
“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” से शुरू हुआ अभियान
सेवा पखवाड़ा का पहला चरण स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान है। इसके तहत महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, पोषण कार्यक्रम और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेशभर में स्वास्थ्य शिविर, जांच और रक्तदान जैसे कार्यक्रम होंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
विकसित भारत 2047 की ओर कदम
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन 2047 हमें विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश की दिशा में मार्गदर्शन देता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रबुद्ध जन सम्मेलन, नमो मैराथन और अंत्योदय से गांधी-शास्त्री जयंती तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 21 सितंबर को 17 बड़े नगरों में नमो मैराथन का आयोजन होगा। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती बूथ स्तर पर मनाई जाएगी। 2 अक्टूबर को गांधी और शास्त्री जयंती के साथ सेवा पखवाड़ा का समापन होगा।
समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनी मोदी प्रदर्शनी
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसमें उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की संघर्षमय और प्रेरणादायी यात्रा को प्रदर्शित किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी छात्रों और समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि नया भारत आज आत्मविश्वास के साथ दुनिया को राह दिखा रहा है। गरीबों की प्राथमिकता, आस्था का सम्मान और वैश्विक नेतृत्व—यही मोदी युग की पहचान है। सीएम ने अंत में प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की कि प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन भारत को निरंतर प्रेरित करता रहे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Hathua assembly constituency, which was once considered the strong political home constituency of RJD supremo Lalu Prasad Yadav, this time in the election phase...