PM Kisan Yojana 21st Installment News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक मदद दी जाती है। यह रकम तीन किस्तों में दी जाती है, हर चार महीने में ₹2,000 सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। अब किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार है, जो जल्द ही उनके खातों में पहुंचने वाली है।
किन राज्यों को मिल चुकी है 21वीं किस्त?
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई किसानों को 21वीं किस्त के पैसे मिल चुके हैं। दरअसल, इन राज्यों में हाल ही में आई बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को काफी नुकसान हुआ था, इसलिए सरकार ने इन्हें प्राथमिकता दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ जम्मू-कश्मीर के 8.5 लाख से अधिक किसानों को ₹170 करोड़ की राशि उनके खातों में भेजी जा चुकी है।
PM Kisan Yojana ka paisa kab ayega: बाकी किसानों को पैसे कब मिलेंगे?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बाकी राज्यों के किसानों के खातों में PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त कब आएगी? सरकारी सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार बाकी राज्यों के किसानों को दिवाली से पहले हफ्ते का पैसा भेज सकती है। यानी इस महीने के अंत तक देशभर के किसानों को ₹2,000 की अगली किस्त मिलने की उम्मीद है।
ई-केवाईसी और आधार लिंकिंग है ज़रूरी
जो किसान अब तक eKYC या आधार लिंकिंग पूरी नहीं कर पाए हैं, उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए। सरकार ने साफ कहा है कि जिन किसानों का ई-केवाईसी पूरा नहीं होगा, उनके खाते में किस्त नहीं भेजी जाएगी। आप PM Kisan Portal (pmkisan.gov.in) या अपने नज़दीकी CSC सेंटर पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। साथ ही आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना भी ज़रूरी है। अगर खाता लिंक नहीं है या दस्तावेज़ अधूरे हैं तो किस्त अटक सकती है।
पहली किस्त कब दी गई थी?
प्रधानमंत्री किसान योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी। उसी साल बिहार के भागलपुर जिले के किसानों को इस योजना का पहला लाभ मिला था। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के करीब 90 लाख किसानों के खातों में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।
क्या है पीएम किसान योजना? What is PM Kisan Yojana
यह योजना किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए चलाई गई थी। इसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को सालाना ₹6,000 की सीधी सहायता दी जाती है, जिससे उन्हें खाद, बीज और खेती से जुड़े खर्चों में मदद मिल सके। सरकार का कहना है कि योजना के तहत अब तक करोड़ों किसानों को फायदा मिला है और देश में किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है।
अगली किस्त से पहले क्या करें किसान?
ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी कर लें। बैंक खाता आधार से लिंक करें। दस्तावेज़ों में कोई गलती हो तो तुरंत सुधार करें। PM Kisan पोर्टल पर अपनी स्थिति चेक करें। केंद्र सरकार की PM Kisan Yojana किसानों के लिए सबसे भरोसेमंद योजना बन चुकी है। कुछ राज्यों में 21वीं किस्त पहुंच चुकी है, और बाकी राज्यों के किसान दिवाली से पहले खुशखबरी की उम्मीद कर सकते हैं। अगर सब कुछ सही रहा, तो इस बार दिवाली के दीए किसानों के घरों में भी थोड़ी ज़्यादा रौशनी लेकर आएंगे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Sunil Chhetri’s journey with Bengaluru FC continues as the 41-year-old forward has signed a new contract with the club, showcasing his remarkable longevity in...
Are you popping Vitamin D pills? Are you doing it without doctor’s prescription? Then beware, you are inviting trouble for yourself! Many people self-medicate....
Cancer immunotherapy is considered one of the revolutionary ways through which a patient’s immune system fights cancer. But for many cancers like breast cancer...