PM Kisan Samman Nidhi Instalment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi News) से 2 अगस्त को देश के करोड़ों किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त देशभर के पात्र किसानों को जारी करेंगे। इस बार देश के 9.70 करोड़ किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
वाराणसी के 2.21 लाख किसानों को मिलेगा 48 करोड़ का लाभ
पीएम मोदी के हाथों होने वाले इस वितरण से उत्तर प्रदेश के 2.30 करोड़ किसान भी लाभान्वित होंगे, जिनके खातों में 4,600 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 2.21 लाख किसानों के खातों में 48 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसके पहले 19 किस्तों में वाराणसी के किसानों को 850 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सरकार द्वारा दी जा चुकी है।
PM Kisan Samman Nidhi Instalment: रक्षाबंधन से पहले डबल इंजन सरकार का उपहार
श्रावण मास और रक्षाबंधन से पहले केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों को यह विशेष तोहफा देने की तैयारी की है। पीएम किसान योजना के तहत हर पात्र भूमिधारी किसान परिवार को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं। यह राशि 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे खातों में ट्रांसफर की जाती है।
सेवापुरी के बनौली गांव से होगी शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह किसानों को संबोधित करते हुए देशभर में आर्थिक मदद की यह 20वीं किस्त जारी करेंगे।पीएम मोदी इस जनसभा मंच से 2183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य, जलापूर्ति, सड़क, बिजली और शिक्षा से जुड़े विकास कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी करेंगे स्वागत
पीएम मोदी का लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह 10:30 बजे आगमन होगा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य वरिष्ठ नेता और अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना साल 2019 में शुरू की गई थी, जिसका मकसद किसानों को नियमित आर्थिक सहायता देना है। अब तक इसके तहत हजारों करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं, जिससे उनकी कृषि लागत में सहायता मिली है। प्रधानमंत्री की यह पहल न सिर्फ देश के करोड़ों किसानों को राहत देने वाली है, बल्कि यह दिखाती है कि केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र को मजबूत करने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। काशी से शुरू होकर यह सौगात पूरे देश के किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाएगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The Unified Payments Interface (UPI), India’s most used digital payment system, now follows new rules from August 1, 2025. The National Payments Corporation of...