पाइल्स यानी बवासीर की बीमारी से परेशान लाखों मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। अब इस बीमारी का इलाज न तो महंगा होगा, न ही दर्दनाक और न ही लंबा। मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल ने देश की सबसे उन्नत तकनीक ‘राफेलो (RAFAELO)’ से पाइल्स का इलाज शुरू किया है, जिसमें सिर्फ 5 मिनट में ऑपरेशन हो जाता है वो भी बिना खून, बिना टांका और बिना दर्द के। खास बात ये है कि यह सर्जरी मरीजों के लिए पूरी तरह मुफ़्त है। Piles Treatment in Mumbai
क्या है राफेलो तकनीक जिससे होता है पाइल्स का ऑपरेशन? Rafaelo Technique for Piles
‘RAFAELO’ तकनीक एक नवीनतम रेडियो फ्रीक्वेंसी आधारित उपचार प्रणाली है, जिसमें एक खास प्रोब (जांच यंत्र) को पाइल्स वाली जगह पर रखा जाता है और वहां रेडियो तरंगों के माध्यम से गांठ को जला दिया जाता है, जिससे वह स्वत: समाप्त हो जाती है। यह प्रक्रिया लोकल एनेस्थीसिया में की जाती है, जिससे मरीज को बेहोश करने की जरूरत नहीं होती और न ही किसी तरह की चीरा-काट की आवश्यकता होती है। Piles Operation without Pain
निजी अस्पतालों में लाखों खर्च, यहां बिल्कुल मुफ्त
प्राइवेट अस्पतालों में इस तरह की सर्जरी के लिए 2 से 3 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन जेजे अस्पताल में अब यह सुविधा बिना कोई शुल्क लिए उपलब्ध कराई जा रही है। यह पहल खास तौर पर गरीब और मध्यम वर्गीय मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो महंगे इलाज के चलते सालों तक इस बीमारी से जूझते रहते हैं।
पाइल्स (बवासीर) क्या है?
पाइल्स या बवासीर, गुदा और मलाशय (Anus and Rectum) के आसपास की नसों में सूजन आने से होती है। इसमें व्यक्ति को दर्द, खुजली, जलन, और मल त्याग के दौरान रक्तस्राव जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यह रोग आमतौर पर कब्ज, गर्भावस्था, अधिक वजन, तनाव और फाइबर की कमी वाले खानपान से होता है।
पाइल्स के प्रकार –
आंतरिक पाइल्स (Internal Hemorrhoids):
मलाशय के अंदर होते हैं, आमतौर पर दर्द रहित पर रक्तस्राव हो सकता है।
बाहरी पाइल्स (External Hemorrhoids):
गुदा के बाहर त्वचा के नीचे होते हैं, काफी दर्दनाक हो सकते हैं। इनमें सूजन, खुजली और गांठ हो सकती है।
लक्षण जो अनदेखी नहीं किए जाने चाहिए –
गुदा क्षेत्र में दर्द और खुजली, मलत्याग के समय खून आना, जलन और सूजन, मल त्याग के बाद अधूरापन महसूस होना, बैठने में असुविधा,
पाइल्स से कैसे बचें?
फाइबर युक्त आहार लें (जैसे हरी सब्जियां, फल, दालें), खूब पानी पिएं, रोजाना व्यायाम करें, मल त्याग के समय अधिक जोर न लगाएं, लंबे समय तक बैठने से बचें, कब्ज और दस्त का तुरंत इलाज कराएं
जेजे अस्पताल की पहल क्यों है खास? Free Piles Surgery in JJ Hospital
मुंबई का जेजे अस्पताल, महाराष्ट्र का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं। पाइल्स जैसी आम लेकिन परेशान करने वाली बीमारी का इतना आधुनिक, त्वरित और सस्ता (मुफ्त) इलाज शुरू कर राज्य सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है। डॉक्टरों का कहना है कि यह तकनीक खासतौर पर उन मरीजों के लिए फायदेमंद है जो बार-बार पाइल्स की परेशानी से जूझते हैं, लेकिन सर्जरी से डरते थे। अब उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। Best Piles Treatment in India
राफेलो तकनीक के फायदे –
ऑपरेशन का समय सिर्फ 5 मिनट, बिना रक्तस्राव और बिना चीरे का इलाज, लोकल एनेस्थीसिया से किया जाता है, मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं, त्वरित रिकवरी, कुछ घंटों में घर वापसी संभव, पूरी प्रक्रिया मुफ्त में उपलब्ध
गरीबों के लिए वरदान
गरीब तबके के लिए यह सुविधा किसी संजीवनी से कम नहीं। जहां पहले लोग केवल आर्थिक कारणों से पाइल्स का इलाज टालते थे, वहीं अब जेजे अस्पताल में वे न केवल इलाज करवा सकते हैं, बल्कि नई तकनीक के कारण जल्दी स्वस्थ भी हो सकते हैं। मुंबई के जेजे अस्पताल ने पाइल्स जैसी आम लेकिन तकलीफदेह बीमारी के इलाज को न केवल तकनीकी रूप से अत्याधुनिक बना दिया है, बल्कि इसे हर किसी की पहुंच के भीतर भी ला दिया है। राफेलो तकनीक से शुरू की गई यह सेवा आने वाले समय में देश के अन्य सरकारी अस्पतालों के लिए भी एक मॉडल बन सकती है।
Ahead of Prime Minister Narendra Modi’s scheduled visit to Kolkata to inaugurate three metro routes, Chief Minister Mamata Banerjee took to social media on...
A United Nations-backed analysis has confirmed the presence of famine in northern Gaza, marking the first such declaration in West Asia. The situation, described...