Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना के लिए लंबे समय से इंतजार की जा रही मेट्रो रेल सेवा आखिरकार इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी। राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने खुद ये जानकारी दी कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण के प्राथमिक कॉरिडोर में पांच प्रमुख स्टेशनों के बीच मेट्रो परिचालन की शुरुआत होगी। इनमें आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन शामिल हैं। यह पहला कॉरिडोर 6.20 किलोमीटर लंबा होगा।
Patna Metro से शहर की कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव
मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि मेट्रो रेल शुरू होने से राजधानी के यातायात तंत्र को नई ताकत मिलेगी और लाखों यात्रियों को रोजमर्रा की परेशानी से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि फेज-2 में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार करते हुए बिहटा, एम्स और पटना के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों को भी जोड़ा जाएगा। सरकार का दावा है कि मेट्रो का विस्तार शहर के विकास और यातायात के दबाव को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा।
स्वच्छता और शहरी विकास की उपलब्धियां
स्वच्छता ही सेवा-2025 कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने अपने विभाग की उपलब्धियों का भी ब्यौरा पेश किया। उन्होंने कहा कि कभी गंदगी और कचरे के ढेर के लिए चर्चा में रहने वाले बिहार के शहर आज स्वच्छता की दिशा में देशभर में मिसाल बन रहे हैं। मंत्री ने दावा किया कि अगले एक वर्ष में बिहार पूरी तरह कचरा मुक्त राज्य होगा।
पेयजल और शहरी सुविधाओं पर जोर
उन्होंने बताया कि पहले जहां सिर्फ 3.26 लाख घरों तक पेयजल आपूर्ति होती थी, वहीं अब 29.68 लाख घरों तक नल-जल योजना और अन्य योजनाओं के जरिए शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है। साथ ही, सीसीटीवी कैमरे और सम्राट अशोक भवन जैसी योजनाओं से शहरी सुविधाओं को आधुनिक बनाया जा रहा है। पटना मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत राजधानी की कनेक्टिविटी को नई दिशा देने वाली है। यात्रियों को तेज, सुरक्षित और प्रदूषण रहित सफर का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही, स्वच्छता और शहरी विकास के मोर्चे पर राज्य सरकार के प्रयास पटना को आधुनिक शहर के रूप में स्थापित करने की ओर बड़ा कदम साबित होंगे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
A Childhood Woven in Tradition
In the dusty villages of Kutch, where camels stride across salt plains and women’s laughter echoes through courtyards, little Bhavana...
In a terrifying incident that sparked panic across Gudiyatham town, a three-year-old boy was kidnapped outside his home in broad daylight on Tuesday. The...