app-store-logo
play-store-logo
September 22, 2025

बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट में यात्री ने की कॉकपिट में घुसने की कोशिश, CISF ने लिया हिरासत में 

The CSR Journal Magazine
वाराणसी, 22 सितंबर- बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की।

बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट में मचा हड़कंप

बेंगलुरु-वाराणसी एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स शौचालय खोजते उए कथित तौर पर कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यात्री ने न केवल कॉकपिट का दरवाज़ा खटखटाया, बल्कि लॉक खोलने के लिए कीपैड पर कोड डालने की कोशिश भी की। जानकारी के अनुसार, यात्री ने सही पासकोड डाल दिया था, लेकिन कप्तान ने सुरक्षा को देखते हुए दरवाजा नहीं खोला, क्योंकि उन्हें हाइजैकिंग का खतरा महसूस हुआ। स्थिति को देखते हुए पायलट ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दरवाज़ा नहीं खोला और तुरंत क्रू मेंबर्स को सतर्क कर दिया।

क्रू की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी, आरोपी को CISF ने लिया हिरासत में

कैबिन क्रू ने तुरंत यात्री को दरवाज़े से हटाया और बाकी यात्रियों को शांत कराया। फ्लाइट बिना किसी बाधा के सुरक्षित रूप से वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरी। जैसे ही विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा, CISF ने संदिग्ध यात्री और उसके साथ यात्रा कर रहे आठ अन्य लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें फूलपुर पुलिस को सौंप दिया। बेंगलुरु के रहने वाले सभी नौ लोग तीर्थयात्रा के लिए वाराणसी आए थे। उनसे पूछताछ की जा रही है, और निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि आखिर यात्री को कॉकपिट का कोड कैसे पता चला।

सुरक्षा पर उठे सवाल, एयरलाइन ने दी सफाई

इस घटना के बाद विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कॉकपिट का कोड बेहद गोपनीय रखा जाता है, ऐसे में किसी यात्री तक इसका पहुंचना चौंकाने वाला है।एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने बयान में कहा है कि उनकी सुरक्षा प्रणाली मजबूत है और पायलट तथा क्रू की तत्परता से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। एयरलाइन ने भरोसा दिलाया कि घटना की पूरी जांच कराई जाएगी और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएंगे।

सुरक्षा एजेंसियां जांच में लगी

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यात्री का मकसद क्या था और उसने कॉकपिट का कोड कैसे हासिल किया। शुरुआती जांच में इसे विमानन सुरक्षा कानूनों के गंभीर उल्लंघन की श्रेणी में रखा गया है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos