Waqf Bill Explained: वक्फ संशोधन बिल 2024 पर आज लोकसभा में सरकार और विपक्ष की अग्निपरीक्षा है। सरकार इसे पास कराने को तैयार है, जबकि विपक्ष इसे रोकने का दावा कर रहा है। चलिए समझते है कि आखिरकार ये बिल क्या है, क्यों हो रही है खिलाफत, बवाल की असली वजह क्या है? वक्फ बिल पर महाभारत है। मोदी सरकार आज लोकसभा में वक्फ बिल पेश करने जा रही है। सदन में नंबर गेम से ऐसा लगता है कि सरकार इसे पास करा लेगी। हालांकि, विपक्ष अपनी एकजुटता के भरोसे इसे फेल करने का दावा कर रहा है। विपक्ष को उम्मीद है कि वे इसे पास करने से रोक देंगे। वहीं, सरकार इसे पास कराने की पूरी तैयारी कर चुकी है। जदयू-टीडीपी जैसे एनडीए के सहयोगियों का भी साथ मिल चुका है, जो पहले अन्य मुद्दों पर अलग रुख रखा करते थे। ऐसे में आइये जानतें हैं आसान तरीके से। Waqf Bill Explained:
Waqf Bill Explained:
The Waqf (Amendment) Bill, 2024, is set for discussion in Lok Sabha tomorrow, with 8 hours allocated, extendable as needed.
The government is committed to a fair, open debate where every MP, across party lines, gets a voice.
But if some choose to evade discussion, what message… pic.twitter.com/50cOmqLgGs— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 1, 2025