Home Header News Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी ने छात्रों...

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी ने छात्रों को दिए ये कमाल के टिप्स

314
0
SHARE
Pariksha Pe Charcha
 
Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी ने एक बार फिर अपने परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम के जरिए छात्रों को कई तरह के टिप्स दिए। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को बताया कि सबसे पहले कैसे हेल्दी रहना जरूरी है। इसके लिए पीएम ने छात्रों को हेल्थ टिप्स भी दिए। वहीं छात्रों को बताया कि कैसे वो लीडर बन सकते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने छात्रों को फोकस करना भी सिखाया। पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि उन्हें हेल्दी डाइट लेना जरूरी है। साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छी नींद लेना भी काफी जरूरी है। बच्चों को गूगल पर ये नहीं देखना चाहिए कि उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, जो भी हेल्दी चीजें हैं उन्हें वो खानी चाहिए। उनके पेरेंट्स जो चीजें खिलाते हैं वो खाएं और हेल्दी रहें।

Pariksha Pe Charcha पर पीएम ने दिए टाइम मैनेजमेंट के गुर

पीएम मोदी ने कहा कि टाइम मैनेजमेंट काफी जरूरी है। सबसे पहले हमें अपने समय के विषय में सोचना है, मैं अपने समय का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कैसे करें, इसे लेकर काफी सतर्क रहता हूं। ये सब कागज पर लिखकर रखना चाहिए और टाइम को मैनेज करना चाहिए। पीएम मोदी ने बच्चों को ये भी बताया कि वो अपने मन को कैसे शांत रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिना मतलब की बातें करने की बजाय खुद पर फोकस करना जरूरी है। अगर आप दूसरी चीजों के बारे में ज्यादा बात करेंगे तो मन भटक सकता है। ध्यान लगाना बेहद जरूरी है। पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि आपको ये तय करना होगा कि आपको अपनी ही विफलताओं को टीचर बनाना होगा, जीवन का मतलब सिर्फ परीक्षा नहीं है।

विफलताओं को टीचर बनाना होगा, जीवन का मतलब सिर्फ परीक्षा नहीं Pariksha Pe Charcha पर पीएम

पेरेंट्स को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हर माता-पिता को कुछ अपेक्षाएं होती हैं। दूसरों के बच्चों को देखने के बाद उनका खुद का ईगो हर्ट होता है। उनका सोशल स्टेटस ही उनके लिए रुकावट बन जाता है। मेरी पेरेंट्स से अपील है कि अपने बच्चे को हर जगह मॉडल की तरह खड़ा मत करो। दुनिया का हर बच्चा एक जैसा नहीं होता है। कुछ बच्चे खेल-कूद में अच्छे होते हैं और पढ़ाई में कमजोर होते हैं। उनके मां-बाप और टीचर को उनके अंदर छिपी प्रतिभा को तराशने की जरूरत है।