app-store-logo
play-store-logo
August 23, 2025

ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का कबूलनामा, 6 जगहों पर हुए 24 हमलों में 8 की मौत, 35 घायल, 2 लापता

The CSR Journal Magazine
पाकिस्तान ने कबूलनामा जारी किया है, जिसमें उसने देश के भीतर अलग-अलग इलाकों में 24 हमलों के होने की बात मानी है। इन हमलों में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके अलावा दो लोगों के लापता होने की भी पुष्टि की गई है। पाकिस्तानी सेना की तरफ से जो आंकड़े सार्वजनिक किए गए हैं, उसमें बताया गया है कि ये हमले देश के 6 प्रमुख इलाकों में हुए।

पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक की बात कबूली

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की है और पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आतंकी लॉन्च पैड को तनाह कर दी है। ख़ास बात ये है कि भारत ने ये हमला अपने ही सीमा से किया है। भारत की इस कार्यवाई से पाकिस्तान में भरी तबाही हुई है। जिसका आकलन खुद अब पाकिस्तान कर रहा है।

आतंकी लॉन्च पैड तबाह

ये हमले बुधवार रात डेढ़ बजे ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तान की स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद कई लोगों की मौत हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लश्कर और जैश के मुख्यालय तबाह कर दिए गए हैं।

Latest News

Popular Videos