Pakistan Air Force पर आरोप है कि उसकी Drone Strike में चार बच्चों की मौत हो गई। यह हमला Khyber Pakhtunkhwa के North Waziristan में हुआ है। बच्चों की दर्दनाक मौत से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान समेत पूरे इलाके में जबरदस्त गुस्सा है।
पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa) के उत्तरी वजीरिस्तान (North Waziristan) में एक ड्रोन हमला हुआ है। आरोप है कि मीर अली इलाके के हुरमज गांव में पाकिस्तान एयरफोर्स ने यह हमला (Drone Strike) किया है। इसमें चार बच्चों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हैं। यह हमला सोमवार, 19 मई को हुआ जब बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे और अचानक पाकिस्तान एयरफोर्स के क्वाडकॉप्टर ने बम गिरा दिया। बच्चों की दर्दनाक मौत से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान समेत पूरे इलाके में जबरदस्त गुस्सा है।
पाकिस्तानी अवाम में विरोध की लहर
घटना के बाद हुरमज और आसपास के इलाकों के लोग सड़कों पर उतर आए और पाकिस्तान एयरफोर्स की ड्रोन स्ट्राइक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर नागरिकों पर फोर्स का इस्तेमाल किया और निर्दोष बच्चों की जान ले ली। सोशल मीडिया पर हमले की खौफनाक तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक हमले में चार बच्चों की जान गई है। इसके अलावा एक महिला और कुछ अन्य बच्चों समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। इनको मीर अली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जब पत्रकारों ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से इस घटना के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने चुप्पी साध ली और बिना जवाब दिए वहां से चले गए। ख्वाजा आसिफ का ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
Pak Defence minister on the death of 4 kids in PAKISTANI UAVs strike in Waziristan recently. #PashtunRejectMilitarization #TerroristPakArmypic.twitter.com/AsLrULu4nk
— Voice of Balochistan (@BalochVoiceof) May 20, 2025
खैबर पख्तूनख्वा के मंत्री ने निंदा की
खैबर पख्तूनख्वा के राहत मंत्री हाजी नेक मोहम्मद दावर ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मैंने खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में पहले ही साफ तौर पर कहा है कि सभी तरह के ऑपरेशन और वॉर ऑपरेशन नागरिक आबादी से दूर रखे जाने चाहिए, ताकि आम लोगों, खासकर निर्दोष महिलाओं और बच्चों को कोई नुकसान ना पहुंचे।”
जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सेशन के दौरान इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना था, “अगर आज भी वजीरिस्तान में ड्रोन गिरते हैं तो हम हिंदुस्तान के ड्रोन्स का कैसे जवाब देंगे? “
बलूच नेताओं ने की पाकिस्तान की निंदा
बलूच लेखक और एक्टिविस्ट मीर यार बलूच ने इस हमले को पाकिस्तान की ‘कट्टरपंथी सेना’ की क्रूरता करार दिया। उन्होंने कहा, “ये बच्चे पढ़ाई करना चा हते थे, हंसना चाहते थे, जीना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने उनके फ्यूचर को रौंद दिया।”
We strongly condemn the drone strike on a house in Mir Ali, North Waziristan, which led to the martyrdom of three children and injuries to two women and two other children. Our heartfelt condolences go out to the affected family. #StopPashtunGenocide pic.twitter.com/6RG9MhphLL
— Ambreen Baloch (@baloch_ambreen) May 19, 2025