Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 23, 2025

Pahalgam Attack: NIA संभालेगी पहलगाम नरसंहार जांच की कमान

Pahalgam Attack: कश्मीर में मिनी स्विटजरलैंड- बैसरन, जहां प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांच का मिलन होता है, में मंगलवार को गोलियों की गूंज के साथ चारों तरफ बिखरा ख़ून सिर्फ इंसान का नहीं, बल्कि इंसानियत और कश्मीरियत का भी था! इस्लाम के नाम पर आतंकियों ने चुन-चुन कर गैर मुस्लिमों पर ऐसे गोलियां बरसाई, जैसे कोई बच्चा अपने आंगन में खेलता है। किसी से नाम पूछा, किसी से उसका पहचानपत्र मांगा। अगर किसी को जिंदा छोड़ा, तो सिर्फ अपनी आपबीती की कहानी सुनाने के लिए। पहलगाम से लगभग पांच किलोमीटर दूर बैसरन, जो ट्रैकरों को हमेशा अपनी तरफ खींचता है, जहां से तुलियां झील का रास्ता जाता है, अन्य दिनों की तरह आज भी पर्यटकों से गुलजार था। दोपहर ढाई बजे के करीब कथित तौर पर तीन से चार वर्दीधारी आतंकी निकटवर्ती जंगल से बाहर निकले। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता उन्होंने अपना खेल शुरु कर दिया। उन्होंने वहां मौजूद पर्यटकों से उनका नाम पूछते हुए उन पर गोलियां बरसाना शुरु कर दिया। आतंकियों के जाने के बाद जब तक अन्य लोग मौके पर पहुंचे, बैसरन मरघट बन चुका था। आतंकियों ने किसी को भी नहीं छोड़ा और महिलाओं और बुजुर्गों समेत सैलानियों पर गोलीबारी की। चश्मदीदों ने सुरक्षाबलों को बताया है कि सेना की वर्दी में दो से तीन लोग आए थे और बैसरन में वादियों का मजा ले रहे सैलानियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

रावलकोट में रची गई हमले की साज़िश

Pahalgam Terror Attack सूत्रों के मुताबिक आतंकी कहां से दाखिल हुए, इसके रूट मैप की शुरुआती जानकारी सामने आई है। आतंकी पीर पंजाल की पहाड़ियों से होते हुए राजौरी से चत्रु और वधावन होते हुए पहलगाम तक पहुंचे। यह वह इलाका है, जहां पर बड़ी संख्या में गुज्जर बकरवाल की आबादी है। खुफिया जानकारी के मुताबिक लश्कर कमांडर सैफुल्लाह कसूरी उर्फ खालिद और रावलकोट स्थित लश्कर के दो कमांडर का नाम पहलगाम आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर सामने आ रहा है। स्थानीय स्लीपर सेल के सहयोग से कुल 6-8 आतंकवादी इस आतंकी हमले को अंजाम देने में शामिल थे। हमले से पहले सभी ने इलाके की रेकी की थी। पाकिस्तान के रावलकोट में बैठकर रची गई इस हमले की साजिश, और इसका मास्टरमाइंड है खतरनाक आतंकी सज्जाद गुल!

पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड की कहानी

Pahalgam Attack: TRF संगठन को लश्कर का ही प्रॉक्सी माना जाता है और खतरनाक आतंकी सज्जाद गुल इस समय TRF को चला रहा है। इस दहशतगर्द को हाफिज सईद का राइट हैंड भी कहा जा सकता है। भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने सज्जाद के खिलाफ कई सालों से बड़ा इनाम घोषित कर रखा है, उसकी तलाश लगातार जारी है।
Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, इस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई लोग क्योंकि गंभीर रूप से घायल हैं, ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने का डर भी है। इस कायराना हमले की जिम्मेदारी TRF नाम के आतंकी संगठन ने ली है, इसे दूसरे शब्दों में The Resistance Front के नाम से भी जाना जाता है। यह नाम से जरूर कोई अंग्रेजी संगठन दिखाई पड़ता है, लेकिन असल में इसकी जड़े पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से जुड़ी हुई है। The Resistance Front को लश्कर का मुखौटा माना जाता है, जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा था, इस संगठन ने अपने पैर पसारने शुरू किए। पहले तो ये एक ऑनलाइन संगठन की तरह काम करता था जो लश्कर को सिर्फ उसके हमलों में कवर देने का काम करता था। लेकिन धीरे-धीरे TRF ने खुद हमले करने शुरू किए, उसे पाकिस्तान की सेना और ISI से खूब फंडिंग मिलनी शुरू हो गई। अब इस संगठन को ऐसा अंग्रेजी नाम भी इसलिए दिया गया जिससे भारत कभी सीधे-सीधे पाकिस्तान के साथ उसे ना जोड़ सके। अब तक तो जितने भी आतंकी संगठन रहे, उनके नाम से ही उनका अस्तित्व पहचान में आ जाता था, लेकिन TRF को ऐसे बनाया गया कि इसे एक स्थानिक कश्मीर का ही संगठन माना जाए। अगर दोष भी आए तो आम कश्मीरियों पर आए।
औपचारिक तौर पर 2020 में जब कुलगाम में आतंकी हमला हुआ था, तब TRF का नाम सबसे पहले आया था। कुलगाम हमले में बीजेपी कार्यकर्ता फिदा हुसैन, राशिद बेग और उमर हाजम को मौत के घाट उतारा गया था। TRF की मॉडस ऑपरेंडी ही ऐसी रही है जहां पर वो सिर्फ Target Killing पर फोकस करती है। वो गैर कश्मीरियों को निशाना बनाती है, और उनका मकसद ही है कि 90 का दौर वापस लौट आए। अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडितों पर भी TRF लगातार हमला कर रही है। इस बार भी जो पहलगाम में हुआ है, आतंकियों ने पहले धर्म पूछा फिर गोली चलाई है। TRF के सरगना सज्जाद गुल को लेकर कहा जाता है कि वो पाकिस्तान में बैठकर ही ऑपरेट करता है, वो अपने आतंकियों को निर्देश देता रहता है, लेकिन खुद कभी सामने नहीं आता।
Pahalgam Attack: कश्मीर घाटी फिर से लाल हो गई। आतंकवादियों द्वारा मंगलवार को किए कायराना हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में छोड़कर लौट आए हैं, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मंगलवार को ही घाटी पहुंच गए थे। आतंकियों ने यह हमला ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में किया था। इधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भी पेरू यात्रा के बीच ही भारत लौटने की खबरें हैं।
आतंकियों ने किसी को भी नहीं छोड़ा और महिलाओं और बुजुर्गों समेत सैलानियों पर गोलीबारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चश्मदीदों ने सुरक्षाबलों को बताया है कि सेना की वर्दी में दो से तीन लोग आए थे और बैसरन में वादियों का मजा ले रहे सैलानियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पीएम मोदी दिल्ली लौटकर कैबिनेट बैठक कर सकते हैं। अमित शाह, पर्यटकों पर हुए हमले के कुछ घंटे बाद श्रीनगर पहुंचे और हवाई अड्डे से सीधे राजभवन पहुंचे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात ने गृह मंत्री के आगमन पर उन्हें जानकारी दी। इस समय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक तपन डेका मौजूद थे। उसके बाद, शाह ने सेना, CRPF और पुलिस सहित सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। Pahalgam Terror Attack: पहलगाम नरसंहार की जांच जल्द ही NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी जा सकती है। खबर है कि IG के नेतृत्व में NIA की एक टीम पहलगाम पहुंच रही है। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

Pahalgam Terrorist Attack-पहलगाम हमले में मरने वालों की सूची

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी भी शामिल थे। आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों की पूरी लिस्ट सामने आई है। इसमें महाराष्ट्र के 4, गुजरात के तीन और कर्नाटक के दो सैलानी शामिल हैं। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर राज्य की आजीविका पर भी पड़ता नजर आ रहा है। औसत कश्मीरी पर्यटन पर निर्भर है। पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर के हालात सुधरने के बाद यहां पर्यटन का व्यवसाय तेज़ी से बढ़ रहा था। अब इस हमले के बाद सैलानियों के वापस लौटने और यात्रा रद्द करने का दौर शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर ऑपरेटर्स के पास लोग यात्रा रद्द करने के लिए कॉल कर रहे हैं। कश्मीर पहुंचे सैलानी एयरपोर्ट उर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पहुंचे हैं वापसी के लिए। एअर इंडिया बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी। एअर इंडिया ने X पर एक पोस्ट किया, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एअर इंडिया बुधवार 23 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी।’’

Pahalgam Terror Attack: PM मोदी भारत पहुंचे, बड़ी बैठक के आसार

Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद सऊदी अरब की यात्रा अधूरी छोड़कर भारत लौट आए हैं। प्रधानमंत्री का विमान रियाद से लौटते वक्त पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से परहेज करते हुए एक वैकल्पिक मार्ग से दिल्ली पहुंचा। एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल पहुंचे। सऊदी अरब से भारत लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐक्शन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बुधवार को विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है। संभावनाएं हैं कि पीएम जल्द ही सुरक्षा समिति की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हो सकते हैं। उनके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी भारत लौट रही हैं। वह पेरू और अमेरिका की यात्रा पर गईं थीं। वित्त मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने जताया दुख

Pahalgam Terror Attack: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ने ट्वीट किया, “कश्मीर में हुआ भयानक आतंकवादी हमला अत्यंत विनाशकारी है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों, उनके प्रियजनों और भारत के लोगों के साथ हैं।”

नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताया दुख

Pahalgam Terror Attack: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने ट्वीट किया, “पहलगाम में आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना। नेपाल भारत के साथ मजबूती से खड़ा है और आतंकवाद के किसी भी और सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करता है। पीड़ितों में एक नेपाली नागरिक की रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए निकट समन्वय स्थापित किया गया है और सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।

नेतन्याहू ने की पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा

Pahalgam Terror Attack: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। नेतन्याहू ने सोशल मीडया X पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शोक संदेश में लिखा, “मेरे प्रिय मित्र नरेन्द्र मोदी, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले से मैं बहुत दुखी हूं, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।” प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, “इजरायल आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है।”

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ-श्रीलंका

श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने X पर लिखा- ‘श्रीलंका आज जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। श्रीलंका सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार और लोगों के साथ दृढ़ एकजुटता से खड़ा है। हम क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराते हैं।”

Pahalgam Terror Attack: महाराष्ट्र के 5 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ऑफिस ने कहा कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में महाराष्ट्र के पांच पर्यटकों की मौत हो गई। उन्हें वापस राज्य में लाने के लिए व्यवस्थाओं के बारे में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से फोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान शिंदे ने नायडू से अनुरोध किया कि वे जम्मू-कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों को वापस लाने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था करें। अनुरोध स्वीकार करते हुए नायडू ने आश्वासन दिया कि फंसे हुए पर्यटकों की सूची मिलते ही उन्हें विशेष विमान से मुंबई लाने की व्यवस्था की जाएगी। DCM के अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है।

Latest News

Popular Videos