Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 8, 2025

पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने लोगों से जानकारी शेयर करने की अपील की, जारी किए फोन नंबर

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच कर रही एनआईए ने सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि जिनके पास पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से संबंधित कोई भी जानकारी, तस्वीरें या वीडियो है, वे तुरंत एजेंसी से संपर्क करें। साथ ही इस संबंध में जानकारी देने के लिए मोबाइल और फोन नंबर भी शेयर किया है।

एक-एक सबूत जुटा रही है एनआईए

एनआईए बड़ी संख्या में इस हमले से जुड़े वीडियो और तस्वीरें पहले ही अपने कब्जे में ले चुकी है और उनकी जांच कर रही है। NIA ने अब यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी कोशिशों को और भी अधिक तेजी से बढ़ाने का फैसला किया है कि मानवता के खिलाफ इस जघन्य अपराध की जांच में कोई भी उपयोगी जानकारी या सबूत छूट न जाए।

एनआईए ने जारी किया नंबर

अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जारी एक अपील में एनआईए ने ऐसे सभी लोगों से मोबाइल नंबर 9654958816 या लैंडलाइन नंबर – 01124368800 पर जानकारी शेयर करने को कहा है। लोग अपने व्यक्तिगत विवरण और साथ ही किस तरह की जानकारी या इनपुट साझा करना चाहते हैं, उसका विवरण प्रदान करने का आग्रह किया है। इसके बाद एनआईए का एक सीनियर अधिकारी कॉल करने वाले से संपर्क करेगा और एजेंसी के साथ शेयर की जाने वाली प्रासंगिक जानकारी/फोटो/वीडियो आदि की व्यवस्था करेगा।

साजिश के हर पहलू की तलाश

बता दें कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की एनआईए जांच कर रही है। हमलावरों और उनके काम करने के तरीके के बारे में किसी भी संभावित सुराग की तलाश के लिए ऐसी सभी सूचनाओं, तस्वीरों और वीडियो की गहन जांच की जरूरत है। पर्यटकों और अन्य लोगों ने अनजाने में कुछ ऐसी तस्वीरें या वीडियो बनाई होंगी जिससे कुछ अहम सुराग मिल जाएं। इससे एनआईए को कश्मीर में पर्यटकों पर टारगेटेड हमले के पीछे की साजिश को उजागर करने में मदद मिल सकती है।

पहलगाम में डेरा डाले हुए है एनआईए की टीम

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद कई तस्वीरें और वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सामने आ रहे हैं। इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे और कई घायल हुए थे। एनआईए इन सभी तस्वीरों और वीडियो की बारीकी से जांच करने की योजना बना रही है, साथ ही उन अन्य सूचनाओं की भी जांच करेगी जो उस दिन या उससे पहले इलाके में मौजूद लोगों के पास हो सकती हैं। एनआईए की टीमें सबूतों के लिए हमले वाली जगह की जांच करने के लिए पहलगाम में डेरा डाले हुए हैं और इस जघन्य अपराध के गवाहों से भी पूछताछ कर रही है।

Latest News

Popular Videos