Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 25, 2025

पहलगाम हादसे के जख्मी और परिजनों को BMC अस्पतालों में Mental Health Services शुरू

पहलगाम में हाल ही में हुए हादसे के बाद मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की हैं। यह सेवा चार प्रमुख महानगरपालिका अस्पतालों – नायर हॉस्पिटल, केईएम हॉस्पिटल, सायन हॉस्पिटल और कूपर हॉस्पिटल में दी जाएगी। इन अस्पतालों में पीड़ितों और उनके परिवारों को Post Traumatic Stress Disorder (PTSD), गहरा मानसिक तनाव, अस्वस्थता और अनिद्रा जैसी स्थितियों से उबारने के लिए सुबह 9 से शाम 4 बजे तक Mental Health Counselling, तनाव मूल्यांकन, दवा उपचार और जरूरत पड़ने पर भर्ती तक की सुविधा दी जाएगी।

इमरजेंसी में भी मिलेगा इलाज

शाम 4 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक की नाइट शिफ्ट में भी मरीजों को राहत दी जाएगी। इस दौरान आपातकालीन समुपदेशन, दवा उपचार और घटना के मानसिक असर से जूझ रहे लोगों को तत्काल सहायता दी जाएगी। Mental Health

HITGUJ हेल्पलाइन बनी सहारा

BMC की “HITGUJ” हेल्पलाइन सेवा (022-24131212) को भी इस सेवा से जोड़ा गया है। यह हेल्पलाइन आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के लिए बनाई गई थी। अब इसका उपयोग मानसिक रूप से अस्थिर हो रहे मरीजों की पहचान और उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाएगा। महानगरपालिका की यह पहल मानसिक आरोग्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक अहम कदम है।
अक्सर दुर्घटनाओं के बाद शारीरिक उपचार के साथ मानसिक उपचार की अनदेखी होती है। लेकिन BMC ने समय पर इन सेवाओं की शुरुआत कर एक संवेदनशीलता दिखाई है। इस पहल से न सिर्फ पीड़ितों को राहत मिलेगी, बल्कि उनके परिवारों को भी मानसिक सहारा मिलेगा, जिससे वे इस हादसे से उबर सकें। अगर आपके आस-पास कोई व्यक्ति इस हादसे से मानसिक रूप से प्रभावित है, तो उसे इन अस्पतालों या हेल्पलाइन के माध्यम से सहायता दिलाई जा सकती है।

Latest News

Popular Videos