मुंबई अपने जिंदादिली के लिए जानी जाती है। जब भी मुंबई पर संकट आया है, मुंबई के ना सिर्फ लोग एकजुट होकर मुंबई के जज्बे को बरक़रार रखा है बल्कि यहां की सामाजिक संस्थाओं ने भी ऐसी मिसाल पेश की है जिसका कोई तोड़ नहीं है। ऐसे ही एक संस्था है YMCA Bombay यानी The Young Men’s Christian Association (YMCA). अग्रेजों के ज़माने से ये NGO मुंबईकरों की सेवा करती आ रही है। बॉम्बे वाईएमसीए मुंबई और नवी मुंबई के विकास और यहां के लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव के लिए पिछले 150 सालों से लगातार काम कर रही है। 1875 में स्थापित बॉम्बे वाईएमसीए मानव सेवा और सामाजिक उत्थान के लिए काम कर रही है। जिसका परिणाम अब सामाजिक बदलाव के रूप में दिख रहा है।
एनजीओ YMCA Bombay ने शुरू की मुंबई में स्पोर्ट्स एंड प्लेग्राउंड कल्चर
बॉम्बे वाईएमसीए मुंबई शहर में फिजिकल एजुकेशन, स्पोर्ट्स एंड प्लेग्राउंड कल्चर, और एथलेटिक कंपटीशन की शुरुआत करने वाला पहला NGO था। इसने न केवल इंटर कॉलेज खेल और एथलेटिक प्रतियोगिता का नेतृत्व किया, बल्कि यह बॉम्बे में All India Athletics Meet आयोजित करने वाला भी पहला एनजीओ था। इन सब के आलावा बॉम्बे वाईएमसीए पहला एनजीओ था जिसने शहर के जरूरतमंद और हाशिए पर रहने वाले मजदूरों के बीच सामाजिक कल्याण कार्य शुरू किया था। YMCA Bombay यानी The Young Men’s Christian Association (YMCA) स्पोर्ट्स, कल्चर, एजुकेशन, Nature Conservation, Skill Development, Vocational Education जैसे फील्ड में आउटरीच प्रोग्राम चलाती है।
YMCA के आउटरीच प्रोग्राम ने बदल दी मुंबई के युवाओं की जिंदगी
YMCA के इन आउटरीच प्रोग्राम की मदद से लोगों की जिंदगियों में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है। जितेश, सुवर्णा और अल्मास इन्ही चुनिंदा लोगों में से है। जितेश शिंदे ने YMCA के भायखला Night Study Centre में पढ़ाई की। जितेश सिंगल पैरेंट के बच्चे है और अपनी मेहनत के बलबूते उन्होंने टाइपिंग की वोकेशनल ट्रेनिंग ली और फिलहाल सेशंस कोर्ट में सरकारी नौकरी पर है वहीं सुवर्णा की भी कहानी प्रेरणादायक है। सुवर्णा दराडे का स्कूल खत्म होने के बाद वो ब्यूटीशियन का कोर्स करना चाहती थी। YMCA की मदद से सुवर्णा ने कोर्स पूरा किया और सैलून में अब नौकरी कर रही है। अपने विभिन्न कार्यक्रमों और सेवाओं के माध्यम से वाईएमसीए जीवन के सभी क्षेत्रों के युवा और वृद्ध दोनों लोगों के जीवन को सशक्त और समृद्ध बनाने का प्रयास कर रहा है जो एक सराहनीय प्रयास है।