Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 29, 2025

‘ऑपरेशन सिंदूर’ क्यों रोका गया? अमित शाह ने बताई पूरी सच्चाई

The CSR Journal Magazine
लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को लेकर कई अहम खुलासे किए। उन्होंने बताया कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सीमा पार जाकर 100 किलोमीटर अंदर तक घुसकर आतंकियों के 9 अड्डों को पूरी तरह तबाह कर दिया और 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया। गृह मंत्री ने इस ऑपरेशन को “पूरी तरह सफल” बताते हुए कहा कि इसमें एक भी आम नागरिक की जान नहीं गई।

विपक्ष के सवालों पर दिया तीखा जवाब

लोकसभा में विपक्ष की ओर से सवाल उठाए गए कि जब भारत अच्छी स्थिति में था, तो फिर युद्ध क्यों नहीं किया गया? इस पर अमित शाह ने जवाब दिया कि युद्ध का निर्णय भावनाओं में नहीं, समझदारी से लेना होता है। उन्होंने कहा, “युद्ध के कई परिणाम होते हैं, इसे सोच-समझकर ही करना चाहिए।”

नेहरू के फैसलों को ठहराया जिम्मेदार

गृह मंत्री ने इस मौके पर 1948 के भारत-पाक युद्ध का भी ज़िक्र किया और कहा कि उस समय लड़ाई निर्णायक मोड़ पर थी, लेकिन पंडित जवाहर लाल नेहरू ने एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा कर दी, जिसके कारण आज पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) अस्तित्व में है। उन्होंने कांग्रेस की नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि: सिंधु जल संधि के तहत भारत ने 80% पानी पाकिस्तान को दे दिया। 1965 में जीते हुए हाजी पीर को वापस लौटा दिया गया। 1971 की ऐतिहासिक जीत के बाद भी शिमला समझौते में पीओके की मांग नहीं की गई।

ऑपरेशन सिंदूर के टारगेट्स

अमित शाह ने बताया कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के इन 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया: बहावलपुर – मरकज सुभान अल्लाह, मुरीदके – मरकज तैयबा, सियालकोट – मेहमूना जोया कैंप और सरजल कैंप, मुजफ्फराबाद – सवाईनाला और सैयदना बिलाल कैंप, कोटली – गुलपुर और अब्बास कैंप, भीमबर – बरनाला कैंप। इन सभी ठिकानों को सटीक निशाना बनाकर तबाह किया गया और केवल आतंकियों को मारा गया। कोई आम नागरिक हताहत नहीं हुआ।

पाकिस्तान की भूमिका और दुनिया में किरकिरी

अमित शाह ने पाकिस्तान की भूमिका पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने यह हमला अपने ऊपर मान लिया और आतंकियों के जनाजे में पाक सेना ने खुद कंधा दिया, जिससे पूरी दुनिया को यह साफ संदेश गया कि पाकिस्तान स्टेट प्रायोजित आतंकवाद का केंद्र है। “पाकिस्तान खुद को आतंक का पीड़ित बताता है, लेकिन अब पूरी दुनिया देख चुकी है कि असल में वह आतंक का संरक्षक है।”

भारत को क्या नुकसान हुआ?

गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से भारत पर किए गए जवाबी हमलों में: किसी भी सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचा, एक गुरुद्वारा और एक मंदिर को हल्का नुकसान पहुंचा, कुछ नागरिक घायल हुए, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, इसके अलावा भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर हमला किया, जिनमें से 8 एयरबेस को गंभीर नुकसान हुआ।

क्यों रोका गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’?

अमित शाह ने स्पष्ट किया कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ इसलिए रोका क्योंकि लक्ष्य हासिल हो चुका था। उन्होंने कहा कि: “हम कोई युद्ध के शौकीन नहीं हैं, लेकिन अगर कोई आतंक फैलाएगा, तो जवाब जरूर मिलेगा।” गृह मंत्री ने ये भी कहा कि यह ऑपरेशन एक रणनीतिक और सर्जिकल कार्रवाई थी, जो विश्व स्तर पर भारत की छवि को मजबूत करती है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की सुरक्षा नीति में एक बड़ा कदम साबित हुआ है। इससे एक ओर जहां आतंकवाद के खिलाफ भारत की ताकत का प्रदर्शन हुआ, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की दोहरे चेहरे वाली नीति भी दुनिया के सामने उजागर हो गई। गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक, यह सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं था, बल्कि भारत का स्पष्ट संदेश था – आतंक का जवाब सीमा के भीतर नहीं, वहां दिया जाएगा जहां वो जन्म लेता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos