Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 4, 2025

ओडिशा ट्रेन हादसे में एक की मौत, 8 घायल, बैंगलोर-कामाख्या के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Odisha Train Accident: ओडिशा में Bangalore-Kamakhya Express दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। दुर्घटनाग्रस्त कामाख्या एक्सप्रेस में कटिहार रेल मंडल के 204 यात्री सवार थे। इन यात्रियों की सुविधा के लिए किशनगंज और बारसोई में हेल्पलाइन सेंटर खोला गया है। बैंगलोर-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। Odisha Train Accident: Odisha Cuttak के नेरगुंडी स्टेशन के पास रविवार को 12551 Bangalore Kamakhya एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8 घायल हो गए। पूर्व तट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि SMVT बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे सुबह 11:54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए।
ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। Odisha Fire Service और NDRF की मदद से Resque Operation चलाया गया। पुलिस के अधिकारी भी राहत और बचाव कार्य में मदद पहुंचा रहे हैं। Odisha में चल रही Heat Wave के कारण कुछ यात्रियों की हालत ख़राब हो गई, जिन्हें मौके पर बने अस्थाई Medical Camp में फ़ौरी तौर पर राहत दी गई।

Bangalore Kamakhya ट्रेन हादसे की होगी जांच

Bangalore Kamakhya सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर बोलते हुए, ईस्ट कोस्ट रेलवे के CPRO अशोक कुमार मिश्रा ने कहा, “12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली। अभी तक हमें सूचना मिली है कि 11 एसी डिब्बे पटरी से उतरे हैं। 1 यात्री की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। जहां तक हमें सूचना मिली है, दुर्घटना राहत ट्रेन, आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं। डीआरएम खुर्दा रोड, जीएम/ईसीओआर और अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। जांच के बाद हमें Bangalore Kamakhya Express के पटरी से उतरने का कारण पता चलेगा। हमारी पहली प्राथमिकता मार्ग पर प्रतीक्षा कर रही ट्रेनों को डायवर्ट करना और बहाली का काम शुरू करना है।
ट्रेन हादसे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने X पर एक पोस्ट डाला है। उन्होंने लिखा, “मुझे ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना की जानकारी है। सीएमओ ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है। हम प्रभावित हर व्यक्ति से संपर्क करेंगे।

Latest News

Popular Videos