Home हिन्दी फ़ोरम प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का किस्त नहीं आया, तो करें ये काम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का किस्त नहीं आया, तो करें ये काम

838
0
SHARE
 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi News) ने 27 जुलाई को 14 वीं किस्त जारी किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के अंतर्गत पात्र देश के सभी किसानों (Farmers) के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये भेजे गए। लेकिन सरकार द्वारा किस्त जारी होने के इतने दिन बाद भी कई किसान भाई ऐसे हैं जिन्हें अब तक किस्त के पैसे नहीं मिले हैं। दरअसल Pradhanmantri Kisan Samman Yojana 14th Installment – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। साल भाग में ये पैसे किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। जिन किसान भाईयों को अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का किस्त नहीं आया है वो लोग ऐसे अपना पैसा पा सकते है।

इन कारणों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का नहीं आया किस्त

अगर आपके बैंक अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का किस्त नहीं आया तो इसके कई कारण हो सकते है। इसमें से एक है KYC of Bank Account. अगर आपके खाते में ई-केवाईसी नहीं हुई है (Pradhanmantri Kisan Samman Yojana E-KYC) , तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। ऐसे में आप खुद www.pmkisan.gov.in पोर्टल से, सीएससी सेंटर से या बैंक से ई-केवाईसी करा सकते हैं। केवाईसी होने के बाद आपको किस्त का लाभ मिल सकता है। आपके अकाउंट में PM Kisan Yojana का पैसा आ जायेगा। ई-केवाईसी के अलावा अगर आपके द्वारा दी गई बैंक खाते की जानकारी गलत है, तो भी आपकी किस्त अटक सकती है। इसके अलावा आधार कार्ड की दी गई जानकारी में गलती पाई जाने पर भी आप किस्त से वंचित रह सकते हैं। इसलिए इन्हें चेक करके सही करवा लें, ताकि आपको अटकी हुई किस्त का लाभ मिल सके।

पीएम किसान योजना के बेनिफिशियरी सूची में अपना नाम चेक कर लें

आप अपना नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में चेक कर सकते हैं और यहां से जान सकते हैं कि आपके फॉर्म में या बाकी क्या गलती हुई है। इसके लिए पहले आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं और यहां पर बेनिफिशियरी लिस्ट में क्लिक करें। फिर यहां राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव जैसी जानकारी भरकर चेक करें। और फिर चेक करें कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बेनिफिशियरी सूची में है या नहीं। अगर आपको किसी तरह की कोई मदद चाहिए या अपने किस्त से जुड़ी कोई बात जाननी है तो फिर आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261, टोल फ्री नंबर 1800115526 या फिर लैंडलाइन नंबर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।