Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 19, 2025

बालासोर के बाद अब नोएडा में छात्रा ने की खुदकुशी, प्रोफ़ेसर्स के ख़िलाफ़ मानसिक प्रताड़ना का आरोप 

The CSR Journal Magazine
शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार शाम BDS सेकंड ईयर की छात्रा ज्योति शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह यूनिवर्सिटी के बाहर परिजन और छात्र प्रदर्शन पर बैठ गए है। स्थानीय लोग भी प्रोटेस्ट में शामिल हो रहे हैं। आरोप है कि शारदा यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से प्रताड़ित करने पर छात्रा ने सुसाइड किया है। छात्रा ज्‍योति शर्मा ने सुसाइड नोट में लिखा है, ‘अगर मेरी मौत हुई तो इसके लिए पीसीपी और डेंटल मेडिकल के टीचर जिम्मेदार होंगे। महेंद्र सर और शार्ग मैम मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। मैं चाहती हूं कि वे जेल जाएं। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने मुझे अपमानित किया। मैं उनकी वजह से लंबे समय से डिप्रेशन में हूं। मैं चाहती हूं कि उन्हें भी यही सब सहना पड़े। सॉरी… मैं अब और नहीं जी सकती।’

पंखे से लटक कर दे दी जान

घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना नॉलेज पार्क पुलिस मौके पर पहुंची। गर्ल्स हॉस्टल मंडेला में 12वें फ्लोर पर कमरे में पंखे से लटका छात्रा का शव मिला। बीडीएस सेकेंड ईयर की 21 वर्षीय ज्योति शर्मा गुरुग्राम की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आत्महत्या की खबर फैलते ही हॉस्टल में हड़कंप मच गया। नाराज छात्रों ने देर रात हॉस्टल परिसर में जोरदार हंगामा किया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच नोंकझोक भी हुई। फिलहाल विवि प्रशासन ने उत्पीड़न मामले में 2 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, पुलिस ने मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

ज्‍योति पर फेक साइन करने का आरोप लगाया गया

छात्रों ने कहा, कि ज्योति के ऊपर एक फेक साइन करने का आरोप लगाया गया था। इसके चलते वह काफी परेशान चल रही थी। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को 3 दिन से उसे पीसीपी डिपार्टमेंट से भगाया जा रहा था। एचओडी को फाइल दी गई। सर ने कहा कि अपने पेरेंट्स को बुलाओ। तुमने फाइल पर खुद ही साइन कर लिए हैं। सोमवार को उसके पेरेंट्स आए। फिर ज्योति को उसकी फाइल मिल गई। शुक्रवार शाम को वह बहुत रो रही थी। उसे फेल करने की धमकी दी जा रही थी। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दबाव के साथ-साथ शिक्षक छात्रों पर अनावश्यक मानसिक दबाव डालते हैं। छात्रा ज्योति इसी दबाव की वजह से अवसाद में चली गई थी। इतना टॉर्चर कैसे चलेगा।

यहां ना सिक्‍योरिटी अच्‍छी ना खाना: छात्रा

एक छात्रा का कहना है कि ज्योति हमारी बैचमेट थी। हम लोग खाना खा रहे थे तभी पता चला कि ज्योति ने सुसाइड कर लिया। वार्डन ने उसका सुसाइड नोट छिपा लिया था। शुक्रवार शाम को ज्योति हम लोगों से मिली थी। वह बहुत परेशान लग रही थी। अन्य छात्रों ने कहा कि 100 बच्चों पर एक फैकल्टी साइन लेने आती है। कुछ कमेंट कर दो तो तुरंत गेट आउट कर देते हैं। यहां न सिक्योरिटी अच्छी और न ही खाना अच्छा है।

ज्योति शर्मा सुसाइड मामले में मां की पहली प्रतिक्रिया

शारदा यूनिवर्सिटी में हुए ज्योति शर्मा सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया। इस मामले में अब ज्योति की मां की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस मामले में डीएम सर का नाम लिया। इसके अलावा उस दिन का भी जिक्र किया, जिस दिन ज्योति ने सुसाइड किया। शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) की छात्रा ज्योति शर्मा (Jyoti Sharma) ने सुसाइड कर लिया। इस मामले में अब ज्योति की मां की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा है, “डीएम सर को सब पता है।” पीड़ित मां का कहना है कि उनको अपनी बेटी के लिए इंसाफ चाहिए।
ज्योति की मां ने बताया, “सोमवार को मेरी डीएम सर से बात हुई थी। वह सब जानते हैं। आप उनसे पूछ सकते हैं। हमारी बात को नजरअंदाज किया जा रहा है।” पीड़ित मां ने आगे कहा, “ज्योति रोजाना मुझे और अपने पापा को कम से कम 3 से 5 बार कॉल करती थी, लेकिन शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को सिर्फ सुबह स्कूल जाने से पहले फोन आया था। उसके बाद कोई कॉल नहीं किया। फिर 4 बजे स्कूल से आने के बाद भी ज्योति ने हमसे बात नहीं की, जो कि बहुत असामान्य था। जब मैंने 5 बजे उसे कॉल किया तो उसने फोन नहीं उठाया। मुझे तभी शक हो गया था कि कुछ गलत हुआ है।”

प्रोफेसरों की वजह से किया सुसाइड

ज्योति की मां ने यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को लगातार मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ रहा था। उन्होंने कहा, “बेटी को शिक्षक कहते थे, ‘तुम तो खुद सिग्नेचर कर लेती हो, हमारी क्या जरूरत है? हम तुम्हें फेल कर देंगे।’ इससे वह बेहद तनाव में थी।”
परिजनों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन और संबंधित अधिकारियों ने मामले को दबाने की कोशिश की। अब वे उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। परिजनों की मांग है कि हम चाहते हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से हो, जिससे सच्चाई सामने आ सके।

गुरुग्राम की रहने वाली थी ज्योति शर्मा

ज्योति मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली थी। वह अपने परिजनों के साथ गुरुग्राम में रहती थी। ज्योति ने शुक्रवार की रात करीब 9 बजे अपने रूम में सुसाइड किया, जिसके बाद शारदा यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने छात्रा को शारदा अस्पताल में एडमिट करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी शारदा यूनिवर्सिटी के द्वारा नॉलेज पार्क थाना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मामले की जानकारी पुलिस के द्वारा ज्योति के परिजनों को दी गई।

सुसाइड नोट में प्रोफेसर्स को ठहराया दोषी

एडिशनल डीसीपी का कहना है कि इस मामले में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा गया है कि छात्रा ने शारदा यूनिवर्सिटी में दो टीचरों के टॉर्चर से परेशान होकर यह आत्मघाती कदम उठाया है। अब मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। लड़की के परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई। जिसके आधार पर दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुसाइड नोट में ज्योति ने लिखा, “मेरी मौत के जिम्मेदार महेंद्र सर और शार्ग मैम हैं। इन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, अपमानित किया।” इस घटना के बाद शारदा यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल है।

 बालासोर जैसी ही घटना से शायद जाग जाए प्रशासन

अभी इसी सप्ताह में ओड़िसा के बालासोर में एक छात्रा ने प्रोफेसर की नाजायज़ मांग और उत्पीड़न से तंग आकर यूनिवर्सिटी प्रिंसिपल ऑफिस के सामने ख़ुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह कर लिया। इस घटना की आंच अब तक रुकी भी नहीं है और अब नोएडा की ज्योति की खुदकुशी ने यूनिवर्सिटीज, प्रोफेसर्स और मैनेजमेंट को लेकर छात्राओं और पैरेंट्स के मन में भय पैदा कर दिया है, कि शिक्षण संस्थानों और गुरुओं के बीच भी नहीं, तो आखिर कहां सुरक्षित हैं बेटियां? यह घटना न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी पर भी गहरी चिंता जताती है।

Latest News

Popular Videos