No Water Cut in Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इन दिनों भीषण गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लगातार बढ़ते तापमान के बीच जब प्यास बढ़ने लगी तो सवाल उठने लगा कि क्या मुंबई में पानी की कटौती (Water Cut in Mumbai) होने वाली है? लेकिन अब मुंबईकरों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने साफ कर दिया है कि शहर में पानी की कोई कमी नहीं होगी और 31 जुलाई 2025 तक पूरे भरोसे के साथ पानी की आपूर्ति जारी रहेगी। BMC Water Update
No Water Cut in Mumbai: मुंबई को पानी सप्लाई करने वाले जलाशयों में है 22 फीसदी पानी
BMC के मुताबिक, 5 मई 2025 तक मुंबई को पानी देने वाले सभी जलाशयों में कुल 22.66% पानी मौजूद है, जो कि इस समय के लिए पर्याप्त है। हालांकि गर्मी के कारण तेजी से पानी का Evaporation हुआ है और जलाशयों में पानी की मात्रा घटी है, लेकिन अभी भी यह इतना है कि अगले तीन महीनों तक नियमित जलापूर्ति हो सके। Mumbai Water Cut News
राज्य सरकार ने Contingency Reserve से दिया अतिरिक्त पानी
BMC की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में बताया गया कि महाराष्ट्र सरकार ने भी Contingency Reserve से अतिरिक्त पानी मंजूर किया है, जो कि भातसा और अप्पर वैतरणा धरणों से मिलेगा। इससे यह सुनिश्चित हो गया है कि जुलाई के अंत तक किसी तरह की पानी की कटौती की जरूरत नहीं पड़ेगी। BMC का कहना है कि फिलहाल जल कटौती का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, अगर मानसून देर से आता है या बारिश कम होती है तो मौसम विभाग से समन्वय बनाकर आगे के निर्णय लिए जाएंगे।
मुंबई में प्यास बढ़ी, लेकिन पानी की सप्लाई बनी रहेगी
इस साल अप्रैल और मई की शुरुआत में मुंबई का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे शहरवासियों की प्यास और परेशानी दोनों बढ़ गई हैं। लेकिन ऐसे समय में BMC की यह घोषणा कि 31 जुलाई तक पानी की सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा, मुंबईकरों के लिए राहत की सांस जैसी है।
हाई-लेवल मीटिंग में लिया गया फैसला No Water Cut in Mumbai
BMC कमिश्नर भूषण गगराणी ने 5 मई को BMC मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी जिसमें अतिरिक्त आयुक्त (प्रकल्प) अभिजीत बांगर और जल अभियंता पुरुषोत्तम मालवदे समेत कई अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में जल आपूर्ति की स्थिति की गहराई से समीक्षा की गई। सभी आंकड़ों और संभावित जोखिमों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि फिलहाल पानी की कटौती की कोई आवश्यकता नहीं है। साथ ही, जलाशयों पर नजर रखने और मौसम विभाग के साथ समन्वय बनाकर भविष्य की रणनीति तैयार करने पर सहमति बनी।
जलाशयों में कितनी है पानी की मात्रा?
मुंबई को पानी देने वाले 7 बड़े जलाशय हैं, भातसा, अपर वैतरणा, मोडक सागर, तानसा, विहार, तुलसी, वैतरणा। इन सभी जलाशयों को मिलाकर अभी कुल 22.66 प्रतिशत पानी बचा है, जो कि जुलाई के अंत तक के लिए पर्याप्त माना जा रहा है। गौरतलब है कि बारिश की शुरुआत आमतौर पर जून के दूसरे सप्ताह में होती है, और अगर इस बार मानसून समय पर आता है तो आगे भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
मुंबईकरों से पानी बचाने की अपील
BMC ने हालांकि यह साफ कर दिया है कि फिलहाल जल कटौती की कोई योजना नहीं है, लेकिन इसके साथ ही नागरिकों से पानी के जिम्मेदार इस्तेमाल की अपील भी की है। लोगों से कहा गया है कि पानी का व्यर्थ उपयोग न करें, पाइपों से बहते पानी को रोकें और जहां संभव हो रीयूज और रेनवॉटर हार्वेस्टिंग जैसे उपाय अपनाएं।
पहले भी झेलनी पड़ी है पानी की कटौती
पिछले कुछ वर्षों में मुंबई को कई बार पानी की कटौती का सामना करना पड़ा है, खासकर जब मानसून कमजोर पड़ा। 2023 में भी जून-जुलाई में 10% पानी की कटौती लागू करनी पड़ी थी, क्योंकि जलाशयों में पानी की मात्रा काफी घट गई थी। इसलिए इस बार BMC ने पहले से ही सरकार के साथ समन्वय करके अतिरिक्त पानी की मंजूरी ले ली है, ताकि ऐसी स्थिति दोबारा ना आए। हालांकि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सारी निगाहें अब मानसून पर टिकी हैं। BMC और मौसम विभाग लगातार संपर्क में हैं और जैसे ही बारिश की भविष्यवाणी स्पष्ट होगी, आगे की योजना पर काम शुरू होगा। अगर मानसून समय पर आ गया तो मुंबई के लोगों को इस साल पानी को लेकर किसी संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।