app-store-logo
play-store-logo
November 4, 2025

Bank Loan चुकाने के बाद ये सर्टिफिकेट नहीं लिया तो हो सकता है बड़ा नुकसान

The CSR Journal Magazine
जब कोई व्यक्ति बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन (Loan) लेता है चाहे वह होम लोन, पर्सनल लोन या कार लोन हो तो पूरी रकम चुकाने के बाद उसे लगता है कि अब काम खत्म हो गया। लेकिन सच यह है कि लोन की किस्तें पूरी करने के बाद भी एक बहुत जरूरी कदम बाकी रहता है नो ड्यूज सर्टिफिकेट (No Dues Certificate) या NOC लेना। यह सर्टिफिकेट आपके और बैंक के बीच यह प्रमाण होता है कि अब आपकी किसी भी तरह की देनदारी (Outstanding Amount) नहीं बची है। बहुत से लोग इसे लेने की गलती कर बैठते हैं, और यही लापरवाही बाद में सिरदर्द बन जाती है।

क्या है Bank Loan का नो ड्यूज सर्टिफिकेट?

No Dues Certificate या Loan Closure Certificate बैंक द्वारा जारी किया गया एक लिखित दस्तावेज होता है, जो यह बताता है कि आपका लोन पूरी तरह से चुकता (Closed) हो चुका है। इसमें बैंक साफ लिखता है कि आपकी EMI, ब्याज (Interest), या कोई अन्य चार्ज बकाया नहीं है। यह डॉक्यूमेंट भविष्य में किसी विवाद, CIBIL स्कोर की गलती, या फिर किसी कानूनी मामले में बहुत काम आता है। अगर आपने यह सर्टिफिकेट नहीं लिया तो कभी-कभी बैंक सिस्टम में आपका खाता ‘Pending’ दिखा सकता है, जिससे CIBIL Score गिर सकता है और अगला लोन लेने में दिक्कत हो सकती है।

Bank Loan में No Dues Certificate न लेने के नुकसान

1. CIBIL रिपोर्ट में Loan Active दिखना: कई बार बैंक या NBFC अपनी सिस्टम एंट्री अपडेट नहीं करते। इससे आपका लोन ‘Closed’ की बजाय ‘Active’ दिखता रहता है। इसका असर आपके Credit Score पर पड़ता है।
2. बैंक का भविष्य में दावा: अगर बैंक के रिकॉर्ड में कुछ गलत एंट्री रह गई तो वो भविष्य में आपसे बकाया रकम मांग सकता है।
3. प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट अटके रहना: खासकर होम लोन में अगर आपने बैंक से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC)’ नहीं लिया, तो प्रॉपर्टी पर बैंक का चार्ज बना रहता है और आप प्रॉपर्टी ट्रांसफर नहीं कर सकते।
लोन क्लियर करने के बाद बैंक से क्या-क्या दस्तावेज जरूर लें
1. No Dues Certificate (NOC): सबसे पहले यह लें। इस पर बैंक की सील और सिग्नेचर जरूर होना चाहिए।
2. Loan Closure Letter: यह पत्र लोन अकाउंट बंद होने की आधिकारिक जानकारी देता है। इसमें लोन नंबर और क्लोजिंग डेट होती है।
3. Security Documents (जमानत के कागज): अगर आपने किसी प्रॉपर्टी, गाड़ी या डिपॉजिट के बदले लोन लिया था तो उसके Original Papers वापस लें।
4. Updated Loan Statement: यह स्टेटमेंट बताता है कि आपने कब-कब किस्तें जमा कीं और अंत में कोई बकाया नहीं बचा।
5. CIBIL Update Request: बैंक से लिखित में लें कि वह आपका लोन क्लोजर CIBIL Bureau को अपडेट कर दे। इससे आपका Credit Report सही रहता है।
6. Post-Dated Cheques या ECS Cancellation Proof: अगर आपने EMI के लिए PDC या ECS Mandate दिया था, तो उसे कैंसिल करवाने का लिखित प्रमाण जरूर लें।

कैसे लें नो ड्यूज सर्टिफिकेट

लोन की आखिरी किस्त चुकाने के 10–15 दिनों बाद बैंक में जाकर NOC के लिए आवेदन करें। आवेदन के साथ लोन अकाउंट नंबर, ID Proof और पेमेंट रिसीट्स की कॉपी लगाएं। कुछ बैंक ऑनलाइन पोर्टल या ईमेल से भी NOC जारी करते हैं। यह डॉक्यूमेंट हमेशा PDF और हार्ड कॉपी दोनों रूपों में रखें।

विशेषज्ञ क्या कहते हैं?

वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि लोन क्लियर करने के बाद “No Dues Certificate” उतना ही जरूरी है जितना लोन की पहली रसीद। यह न सिर्फ आपकी फाइनेंशियल प्रोफाइल को साफ रखता है बल्कि भविष्य में किसी भी गलतफहमी से बचाता है। अगर आपने लोन चुका दिया है तो बधाई, लेकिन असली राहत तब मिलेगी जब बैंक से नो ड्यूज सर्टिफिकेट, क्लोजर लेटर, और सारे सिक्योरिटी डॉक्यूमेंट्स आपके हाथ में हों। यह छोटी-सी सावधानी आपको आने वाले समय में बड़े झंझटों और फाइनेंशियल नुकसान से बचा सकती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos