app-store-logo
play-store-logo
September 12, 2025

NMDC के CSR से बल्लारी मेडिकल कॉलेज को मिली अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं

The CSR Journal Magazine

NMDC CSR पहल से आईसीयू से लेकर ऑपरेशन थियेटर तक लगे आधुनिक उपकरण

कभी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जूझने वाला बल्लारी अब बदलती तस्वीर देख रहा है। यहां का विजयनगर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (VIMS), जिसे अब बल्लारी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर कहा जाता है, एनएमडीसी (NMDC) की मदद से आधुनिक सरकारी अस्पताल में बदल रहा है। यह बदलाव न सिर्फ बल्लारी बल्कि पड़ोसी जिलों और आंध्र प्रदेश के मरीजों के लिए भी राहत लेकर आया है। सालों तक इस सरकारी अस्पताल को भीड़भाड़, सीमित बेड और पुराने उपकरणों के साथ काम चलाना पड़ता था। कई बार मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। लेकिन गरीब और ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोग निजी अस्पतालों का खर्च उठाने में सक्षम नहीं थे। इस वजह से छोटी बीमारियां भी गंभीर रूप ले लेती थीं।

एनएमडीसी का 8.33 करोड़ का योगदान

देश की सबसे बड़ी आयरन ओर कंपनी एनएमडीसी ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत इस साल अस्पताल को 8.33 करोड़ रुपये की मदद दी। इस फंड से कई जीवन रक्षक और आधुनिक मशीनें लगाई गईं। अब अस्पताल में मौजूद हैं आईसीयू वेंटिलेटर, गंभीर मरीजों की सांसें संभालने के लिए, नवजात शिशुओं के लिए नियोनेटल सर्किट, बबल सीपीएपी और पीडियाट्रिक बाइपैप मशीनें – बच्चों की सांस की तकलीफ दूर करने के लिए, हाई फ्लो नेसल कैनुला – समय पर ऑक्सीजन देने के लिए, एचडी लैप्रोस्कोप, ईआरसीपी स्कोप और लेजर सिस्टम – आधुनिक सर्जरी के लिए, नए ऑपरेटिंग टेबल और एडवांस एलईडी लाइट्स – ऑपरेशन थियेटर को और सुरक्षित व सक्षम बनाने के लिए, इनसे अस्पताल में सर्जरी और गंभीर मरीजों का इलाज उसी स्तर पर संभव हो गया है, जैसा पहले सिर्फ निजी अस्पतालों में मिलता था।

डॉक्टरों और मरीजों की राय

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. टी. गंगाधर गौड़ा (MBBS, MD) ने कहा, “नए उपकरणों ने हमें ज्यादा मरीजों का इलाज करने में सक्षम बनाया है। एनएमडीसी की मदद ने अस्पताल को अपने मिशन के करीब ला दिया है।” अस्पताल के बायोमेडिकल इंजीनियर शंथ मूर्ति ने बताया, “अब ऑपरेशन और भी सुरक्षित और सटीक हो गए हैं। गंभीर सर्जरी भी समय पर की जा रही है।” गांव की एक युवा मां सुनीता ने भावुक होकर कहा, “हमने सोचा था कि हमारा प्रीमैच्योर बच्चा शायद बच नहीं पाएगा। लेकिन यहां डॉक्टरों के पास मशीनें थीं, सही इलाज था… आज मेरा बच्चा जीवित है।”

NMDC के CSR का विजन

एनएमडीसी के सीएमडी अमिताभ मुखर्जी ने कहा, “एक नवरत्न कंपनी के तौर पर हम मानते हैं कि राष्ट्र निर्माण स्वस्थ समुदायों से ही होता है। बल्लारी मेडिकल कॉलेज को सहयोग देना हमारी जिम्मेदारी है ताकि प्रगति का लाभ उन तक भी पहुंचे, जो सबसे ज्यादा जरूरतमंद हैं।”

दो दशक की बड़ी पहल

पिछले 20 वर्षों में एनएमडीसी ने 2600 करोड़ रुपये से ज्यादा शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और आधारभूत संरचना पर खर्च किए हैं। कर्नाटक और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में कंपनी लगातार सामाजिक विकास में योगदान दे रही है। बल्लारी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर अब मरीजों के लिए सिर्फ एक अस्पताल नहीं, बल्कि जीवनदान देने वाली नई उम्मीद बन गया है। एनएमडीसी की मदद ने इसे आधुनिक उपकरणों से लैस सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल बना दिया है, जहां अब न सिर्फ बल्लारी बल्कि आसपास के जिलों और आंध्र प्रदेश तक के मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos