New GST Rates on LPG Cylinder Price: 22 सितंबर से पूरे देश में नए GST रेट्स लागू होने जा रहे हैं। खाने-पीने की चीजों से लेकर रोज़मर्रा के सामान तक कई वस्तुओं पर टैक्स दरों में बदलाव होगा। इससे आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या LPG सिलेंडर सस्ता होगा या महंगा?
New GST Rates on LPG Cylinder Price: LPG पर GST में कोई बदलाव नहीं
3 सितंबर को हुई GST काउंसिल की बैठक में साफ कर दिया गया कि LPG सिलेंडर पर लागू GST दरों में कोई बदलाव नहीं होगा। यानी 22 सितंबर के बाद भी LPG पर वही टैक्स लगेगा, जो अभी तक लग रहा है। घरेलू LPG (सब्सिडी वाला और नॉन-सब्सिडी वाला दोनों) – 5% GST, कमर्शियल LPG (होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, फूड ट्रक, इंडस्ट्री) – 18% GST, इसका मतलब है कि LPG सिलेंडर के दाम 22 सितंबर से केवल GST की वजह से न तो बढ़ेंगे और न ही घटेंगे।
घरेलू LPG सिलेंडर पर टैक्स
भारत में करोड़ों लोग खाना पकाने के लिए घरेलू LPG सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। इस सिलेंडर पर अभी भी 5% GST ही लागू रहेगा। चाहे सिलेंडर सब्सिडी वाला हो या बिना सब्सिडी वाला—दोनों पर टैक्स दर समान है। यानी गृहिणियों के बजट पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
कमर्शियल LPG सिलेंडर पर टैक्स
होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, फूड ट्रक और इंडस्ट्रियल यूनिट्स जहां LPG का इस्तेमाल बड़े स्तर पर होता है, वहां कमर्शियल सिलेंडर उपयोग होता है। इन सिलेंडरों पर भी 18% GST पहले से लागू है और 22 सितंबर के बाद भी यही दर बनी रहेगी।
ग्राहकों पर असर क्या होगा?
इस बार लागू होने वाले नए GST रेट्स का असर LPG सिलेंडर की कीमतों पर नहीं पड़ेगा। घरेलू LPG लेने वाले परिवारों के लिए कोई बदलाव नहीं होगा। कमर्शियल LPG इस्तेमाल करने वाले होटल-रेस्टोरेंट मालिकों के खर्चे भी बढ़ेंगे या घटेंगे नहीं। यानि LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी या कमी का सीधा संबंध अब केवल अंतरराष्ट्रीय बाजार और तेल कंपनियों के प्राइसिंग फॉर्मूले से होगा, न कि GST बदलाव से।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
India has issued firm construction deadlines for four major hydropower projects on the Chenab River in Jammu and Kashmir, marking a decisive shift in...
The age-old Panchkosi Parikrama, a profound symbol of Prayag’s spiritual heritage and cultural continuity, commenced at the Magh Mela on Monday with traditional prayers...