app-store-logo
play-store-logo
December 8, 2025

Nashik में दर्दनाक हादसा: मंदिर जा रहे परिवार की कार 800 फीट गहरी खाई में गिरी, छह की मौत

The CSR Journal Magazine

Maharashtra के नासिक जिले में रविवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई। Saptashrungi माता मंदिर की ओर जा रही एक इनोवा कार अचानक नियंत्रण से बाहर होकर करीब 800 फीट गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना भवरी वॉटरफॉल के पास हुई, जहां सड़क बेहद संकरी और तीखे मोड़ों वाली है।

पुलिस के अनुसार, कार मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी। ओवरटेक करने के प्रयास के दौरान चालक संतुलन खो बैठा और वाहन सीधे खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, सप्तश्रृंगी गड़ आपदा प्रबंधन टीम और ग्राम पंचायत के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे।

मृतकों की पहचान, सभी एक ही परिवार के सदस्य

पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान कर ली है। मृतकों में कीर्ति पटेल (50), रसिला पटेल (50), विट्ठल पटेल (65), लता पटेल (60), पाचन पटेल (60) और मणिबेन पटेल (60) शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी मृतक आपस में करीबी रिश्तेदार थे और एक साथ मंदिर यात्रा पर निकले थे।

कार का रजिस्ट्रेशन नंबर MH15 BN 555 बताया गया है। यह इलाका पहले से ही खतरनाक माना जाता है, जहां सड़क की चौड़ाई कम है और जगह-जगह तीखे मोड़ हैं, जिससे वाहन चलाना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

कठिन भौगोलिक स्थिति बनी राहत कार्य में बाधा

हादसे के बाद राहत और बचाव अभियान में भारी मुश्किलें आईं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गाड़ी का मलबा सड़क से लगभग 800 फीट नीचे गिरा हुआ है। खाई बेहद गहरी और घनी वनस्पति से घिरी होने के कारण बचावकर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।

हालात को देखते हुए नासिक से अतिरिक्त रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शवों को बाहर निकालने में कई घंटे लग सकते हैं, क्योंकि इलाके में पहुंच सीमित है और सुरक्षा जोखिम भी बना हुआ है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, सड़क की हालत पर उठे सवाल

घटना के बाद स्थानीय निवासियों में गुस्सा देखने को मिला। उनका आरोप है कि यह हादसा खराब सड़क स्थिति और अपर्याप्त सुरक्षा इंतज़ामों के कारण हुआ। लोगों का कहना है कि संबंधित मोड़ पर पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी थीं, लेकिन लोक निर्माण विभाग (PWD) ने मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि दुर्घटना की मुख्य वजह तेज़ रफ्तार, सड़क की खराब हालत या चालक की गलती थी।

Latest News

Popular Videos