app-store-logo
play-store-logo
November 23, 2025

Nashik Airport: कुंभ मेले से पहले नासिक एयरपोर्ट का होगा विस्तार, यात्रियों की क्षमता होगी तीन गुना

The CSR Journal Magazine

नासिक की हवाई कनेक्टिविटी को नई रफ्तार

Nashik Airport: नाशिक के ओझर एयरपोर्ट के बड़े विस्तार को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। आगामी सिंहस्थ कुंभ मेले 2027 को ध्यान में रखते हुए नासिक त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला विकास प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। मीटिंग में प्राधिकरण के अध्यक्ष और विभागीय आयुक्त डॉ. प्रवीण गेडाम ने साफ निर्देश दिए कि एयरपोर्ट विस्तार का काम मार्च 2027 तक हर हाल में पूरा होना चाहिए। यह प्रोजेक्ट नासिक की बढ़ती हवाई जरूरतों को पूरा करेगा और शहर को Global Level Connectivity की दिशा में आगे बढ़ाएगा।

556 करोड़ रुपये की लागत से बदलेगा Nashik Airport का स्वरूप

बैठक में बताया गया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के नाशिक (ओझर) परिसर में नया Integrated Terminal Building, नया एप्रॉन, पार्किंग एरिया, एरो ब्रिज, स्कैनर, सुरक्षा व्यवस्था और आसपास के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम किया जाएगा। पूरा प्रोजेक्ट लगभग 556 करोड़ रुपये का है।

Nashik Airport: यात्रियों के लिए बड़ी राहत, सुविधाएं होंगी और आधुनिक

विस्तार पूरा होने के बाद एयरपोर्ट की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी, 17,800 वर्गमीटर में नया टर्मिनल Nashik Airport New Terminal, 1,15,220 वर्ग मीटर में नया एप्रॉन (जहां विमान खड़े होंगे), 25,000 वर्ग मीटर पार्किंग, एरो ब्रिज, पैसेंजर बोर्डिंग, बैगेज स्कैनर और आधुनिक सिक्योरिटी सिस्टम बनेगा। इन सुविधाओं से नाशिक आने-जाने वाले यात्रियों को काफी आराम मिलेगा।

Nashik Airport की क्षमता तीन गुना बढ़ेगी, नाशिक से बढ़ेगी हवाई कनेक्टिविटी

अभी नाशिक एयरपोर्ट पर हर घंटे लगभग 300 यात्री आवाजाही करते हैं। विस्तार के बाद यही क्षमता बढ़कर 1000 यात्री प्रति घंटा हो जाएगी। यानी कुंभ मेले के दौरान भारी भीड़ को संभालना बेहद आसान होगा।इससे नाशिक और आसपास के इलाकों में रोजगार, व्यापार और पर्यटन को भी बड़ा फायदा होगा। अभी नासिक से दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट्स चल रही हैं। लेकिन विस्तार के बाद यहां और भी बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद है। रात में विमान उतरने की सुविधा पहले से मौजूद है, और नए इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ एयरपोर्ट की क्षमता और सुरक्षा दोनों मजबूत होंगी।

Nashik Mahakumbh: कुंभ मेले के लिए तैयारियां तेज

राज्य सरकार और HAL के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर जल्द ही MoU किया जाएगा। DGCA, BCAS और Aerodrome Safety से जरूरी परमिशन भी जल्द ली जाएंगी। अधिकारियों को साधु ग्राम की साफ-सफाई और बाकी तैयारी पहले से ही शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। यह विस्तार नासिक के विकास को नई दिशा देगा और कुंभ मेले के दौरान शहर की जरूरतों को अच्छी तरह पूरा करेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos