Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 19, 2025

Sunita Williams: धरती पर लौटा आसमान से चमकता भारतीय सितारा

Sunita Williams: 8 दिन के लिए NASA के एक मिशन पर स्पेस जाने वालीं सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) आखिरकार 9 महीने बाद अपने साथी अंतरिक्ष यात्री Butch Wilmore के साथ धरती पर सकुशल वापस लौट आई हैं। Sunita Williams और Butch Wilmore का 9 महीने अंतरिक्ष में रहना और फिर सकुशल वापस धरती पर आना एक तरह से विज्ञान का चमत्कार ही है। सुनीता विलियम्स को लेकर फिलहाल सोशल मीडिया से लेकर अखबारों तक खबरें ही खबरें हैं। दुनिया के हर कोने से हर व्यक्ति Sunita Williams और Butch Wilmore के बारे में Google खंगाल रहा है। आइए, आपको बताते हैं भारतीय मूल की इस NASA Astronaut के बारे में वो सबकुछ, जो आप जानना चाहते हैं।

Sunita Williams- बचपन के सपने की ऊंची उड़ान

19 सितंबर 1965 ko US के Ohio स्थित Euclid में जन्मी Sunita Williams एक अमेरिकी अंतिरक्ष यात्री और पूर्व US Navy Officer हैं। वह इतिहास के सबसे अनुभवी स्पेसवॉकर में से एक हैं। उन्होंने कुछ दिन नहीं, बल्कि महीनों स्पेस में गुजारे हैं और कई Space Walks भी की हैं। यहां तक की स्पेस में मैराथन दौड़ भी की है। सुनीता विलियम्स का करियर नेवी और नासा दोनों में ही प्रेरणादायक रहा है। स्पेस के लिए अपनी लगन, साहस और उपलब्धियों के लिए विख्यात सुनीता विलियम्स का भारत से गहरा नाता है। Sunita के पिता, दीपक पंड्या एक न्यूरोएनाटोमिस्ट के रूप में काम करते थे। दीपक पांड्या गुजरात के मेहसाणा जिले के झुलासान में पैदा हुए थे। इस लिहाज से देखें तो सुनीता विलियम्स का मूल गांव (Sunita Williams Native Village) झुलासान है। वहीं उनकी मां Ursuline Bonnie, Slovene-American मूल की थीं। Sunita Williams के दो बड़े भाई-बहन हैं, जिनके नाम Jay Thomas और Dina Anand हैं। Sunita Williams एक मिश्रित सांस्कृतिक बैकग्राउंड से आती हैं, और उन्हें अपनी भारतीय और स्लोवेनियाई विरासत पर गर्व है। वह अपनी जड़ों को Tribute देने के लिए एक स्लोवेनियन Flag, भारतीय समोसा और एक पारंपरिक स्लोवेनियाई सॉसेज अपने साथ अंतरिक्ष में ले गई थीं।

Sunita Williams के जीवन के महत्वपूर्ण Mission

Sunita के पति Michael Williams एक पायलट हैं और इस समय Texas में US Marshal In Law Enforcement And Judicial Protection अधिकारी हैं। सुनीता और उनके पति दोनों सहपाठी थे और दोनों ने ही अपने Flying Carrier की शुरुआत Helicopter चलाने से की थी। सुनीता विलियम्स ने 1983 में Needham High School Massachusetts से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की थी। बचपन से ही उनका सपना एक Veterinary Doctor बनने का था, लेकिन भाई Jay के US Naval Academy के एक दौरे ने उनके सपने का रुख़ मोड़ दिया और इसके बाद उन्होंने United States Naval Academy ज्वॉइन कर ली और यहां 1987 में फिजिकल साइंस में बैचलर डिग्री हासिल की। साल 1995 में उन्होंने Florida Institute of Technology से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री पूरी की। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद Sunita Williams 1987 में एक अधिकारी के रूप में अमेरिकी नौसेना में शामिल हो गईं। उन्होंने नौसेना पायलट के रूप में प्रशिक्षण लिया और 1989 में एक हेलीकॉप्टर पायलट बन गईं। उन्हें Operation Dessert Sheild और ऑपरेशन प्रोवाइड कम्फर्ट के दौरान Mediterranean Sea, Red Sea और Persian Gulf में ऑपरेशन सहित कई महत्वपूर्ण मिशनों को अंजाम देने की ज़िम्मेदारी दी गई थी।
विलियम्स ने आपदा राहत कामों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1992 में उन्होंने फ्लोरिडा में आए तूफान Andrew के दौरान राहत कामों में मदद की। बाद में वह अमेरिकी नौसेना टेस्ट पायलट स्कूल में एक परीक्षण पायलट और प्रशिक्षक बन गईं। नौसेना में अपने करियर के दौरान, उन्होंने 30 से ज्यादा अलग-अलग विमानों में 3,000 घंटे से अधिक की उड़ान भरी। वह 2017 में नौसेना से सेवानिवृत्त हुईं। सुनीता ने 1998 में Johnson Space Station में एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में अपना प्रशिक्षण शुरू किया। वह कई अंतरिक्ष अभियानों का हिस्सा बनीं और किसी महिला द्वारा स्पेसवॉक करने का रिकॉर्ड तोड़ा। Sunita Williams जून 2024 men तीसरी बार अंतरिक्ष में गईं । इससे पहले उन्होंने 2006 और 2012 में दो मिशनों में कुल 322 दिन अंतरिक्ष में बिताए थे। कल्पना चावला के बाद वे अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के माध्यम से अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला हैं।

Sunita ने Space में बनाए नए Records

5 जून 2024 को जब भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams और उनके साथी Butch Wilmore बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से International Space Station (आईएसएस) पहुंचे थे, तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि उनका आठ दिन लंबा मिशन 9 महीनों से ज्यादा समय के लिए खिंच जाएगा। अमेरिकी समयानुसार 18 मार्च को देर शाम को जब सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पृथ्वी पर लौटे, तब वे ISS पर 286 दिन बिता चुके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस लंबी अवधि में सुनीता विलियम्स ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। इनमें स्पेसवॉक से लेकर स्पेसशिप में समय बिताने तक के रिकॉर्ड हैं।
Sunita अब तक तीन बार अंतरिक्ष मिशन पर जा चुकी हैं। इनमें 2006, 2013 और 2024 के स्पेस मिशन शामिल हैं। जहां उन्होंने कुल मिलाकर 608 घंटे अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर बिताए हैं। NASA के किसी अंतरिक्ष यात्री के लिहाज से यह अंतरिक्ष में दूसरी सबसे ज्यादा अवधि है। अमेरिकी अंतरिक्षयात्रियों में उनसे आगे सिर्फ Peggy Whitson हैं, जिन्होंने ISS पर 675 दिन बिताए हैं।
सुनीता विलियम्स ने ISS पर इस बार अपना सबसे लंबे समय तक Space में रहने का रिकॉर्ड बनाया। एक बार में 286 दिन तक अंतरिक्ष में रहकर Sunita Williams, NASA की रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। दरअसल, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों की बात करें तो एक दौरे में सबसे ज्यादा दिन तक ISS पर रहने का रिकॉर्ड अब तक Frank Rubio के पास है। वहीं, Mark Vande Hei ने अब तक 355 दिन आईएसएस पर बिताए हैं। इसके बाद Scott Kelly, महिला अंतरिक्ष यात्री Kristina और Peggy Whitson का नंबर है। इस लिहाज से एक दौरे में आईएसएस पर सबसे ज्यादा दिन बिताने वाले अंतरिक्ष यात्रियों में सुनीता विलियम्स छठे नंबर पर काबिज हो गई हैं।
SunIta Williams ने 62 घंटे 9 मिनट तक Space Walk की जो अब तक किसी महिला Astronaut द्वारा की गई सबसे लंबी Space Walk है। इस Mission के दौरान उन्हे ISS का कमांडर भी बनाया गया, जो किसी भी अंतरिक्ष यात्री के लिए बहुत बड़ी बात होती है। Sunita Williams अब तक 9 बार Space Walk ले चुकी हैं, जो Peggy Whitmor के 10 बार के रिकार्ड से कम है, लेकिन अवधि में Sunita, Peggy से आगे हैं।

Space Station में खाने  की कमी नहीं

न्यूयॉर्क पोस्ट ने बीते साल 18 नवंबर को बताया था कि नासा के अंतरिक्ष यात्री Butch Wilmore और Sunita Williams अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पिज्जा, रोस्ट चिकन और झींगा कॉकटेल खा रहे हैं। हालांकि सीमित मात्रा में ताजा भोजन उपलब्ध होने की वजह से चालक दल के सदस्य इसका सेवन केवल शरीर में पौष्टिकता बनाए रखने तक ही सीमित रखते थे। स्पेस में अंतरिक्ष यात्रियों को सीमित मात्रा में पाउडर दूध, पिज्जा, भुना हुआ चिकन, झींगा कॉकटेल और अनाज मिल रहा था। नासा के डॉक्टर इस बात की निगरानी कर रहे थे कि Astronauts को जरूरी कैलोरी मिलती रहे। NASA ने 9 सितंबर को एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें विल्मोर और विलियम्स को खाना खाते हुए दिखाया था। NASA का कहना है कि शुरू में ताजे फल, सब्जियां, रोस्ट चिकन और पिज्जा उपलब्ध था, लेकिन ये तीन महीने में खत्म हो गईं। इसके बाद काफी समय तक Sunita और Butch को पाउडर वाला दूध, डिहाइड्रेटेड कैसरोल और फ्रीज-ड्राई सूप से काम चलाना पड़ा। Space Station में अंतरिक्ष यात्रियों के Urine और पसीने को भी इस्तेमाल के लिए रिसाइकिल क्या जाता रहा। ISS का एडवांस्ड फिल्ट्रेशन सिस्टम यह सुनिश्चित करता है कि एक भी बूंद पानी बर्बाद ना हो और उसे रीसाइकल किया जाए।
एक्सपर्ट का कहना है कि स्पेस में ताजा खाने की कमी हो सकती है लेकिन भोजन की कमी नहीं है। स्पेस में एक विस्तारित मिशन के लिए पर्याप्त भोजन है। ISS पर हर दिन एक अंतरिक्ष यात्री के लिए करीब 3.8 पाउंड भोजन उपलब्ध रहता है। इसके अलावा अप्रत्याशित मिशन विस्तार के लिए अतिरिक्त आपूर्ति उपलब्ध रहती है। NASA के स्पेस में फंसे Crew Members अपने 530-गैलन पानी रीसाइक्लिंग टैंक और आपातकालीन खाद्य भंडार पर निर्भर होते हैं। खाना Magnetic Tray पर धातु के बर्तनों के साथ तैयार किया जाता है ताकि भोजन को तैरने से बचाया जा सके।
NASA Space Operations Mission डायरेक्टर्स के डिप्टी एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर्स जोएल मोंटालबानो ने इस मिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि सुनीता और बुच ने आईएसएस पर रहते हुए 900 घंटों तक रिसर्च किया और इस दौरान 150 वैज्ञानिक प्रयोग किए। ये प्रयोग भविष्य में NASA Astronauts के लिए काफी मददगार साबित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Sunita Williams  और Butch की वापसी पर दुनिया भर में जश्न का माहौल

9 महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद Sunita Williams और Butch Wilmore की सकुशल घर वापसी पर दुनिया भर से बधाई संदेशों का तांता लगा हुआ है। भारत के प्रधानमंत्री Shri Narendra Modi ने Crew9 का स्वागत करते हुए कहा,”धरती ने आपको Miss किया। आपने दिखा दिया कि दृढ़ता का सही अर्थ क्या है।”
अमरीकी राष्ट्रपति Donald Trump ने Astronauts की सुरक्षित घर वापसी के लिए Elon Musk, NASA और SpaceX का धन्यवाद किया। वहीं Elon Musk ने अंतरिक्ष यात्रियों का स्वागत करते हुए इस मिशन को प्राथमिकता देने के लिए Donald Trump का शुक्रिया अदा किया।

Latest News

Popular Videos